Advertisment

War 2: Hrithik Roshan के गाने पर झूम उठे पिता Rakesh Roshan, वॉर 2 के 'आवन-जावन' गाने पर दिखाया स्वैग

ताजा खबर: Rakesh Roshan dances to War 2 Song: Hrithik Roshan के पिता Rakesh Roshan ने गाना 'आवन-जावन' के डांस स्टेप्स दिखाए हैं, जिन्हें देखकर ऋतिक रोशन भी हैरान रह गए.

New Update
Hrithik Roshan father Rakesh Roshan danced to his song Aavan Jaavanshowed swag on War 2 song
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rakesh Roshan dances to War 2 Song: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर 'वॉर 2' (WAR 2) रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. हाल ही में मेकर्स ने ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का रोमांटिक गाना 'आवन-जावन' रिलीज कर दिया है, जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. जहां हर कोई इस गाने पर रील्स बना रहा है, वहीं ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan)  ने भी ऐसे डांस स्टेप्स दिखाए हैं, जिन्हें देखकर ऋतिक रोशन भी हैरान रह गए. यही नहीं ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. 

राकेश रोशन ने वॉर 2 के गाने पर किया डांस

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में राकेश रोशन चटक लाल शर्ट और जींस पहने नजर आ रहे हैं. वह कई अन्य युवा डांसर्स के साथ किसी स्टूडियो में खड़े हैं, जहां सभी वॉर 2 के जोशीले गाने के हुक स्टेप्स पर थिरक रहे हैं. राकेश खुशी से झूम रहे हैं और बाकी ग्रुप के साथ डांस का आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, "अविश्वसनीय!!!!!! हाहाहाहाहा.अब तक का सबसे बेहतरीन. पापा आपने कमाल कर दिया! क्या खूबसूरती है!!"

राकेश रोशन ने शेयर किया वीडियो

वहीं राकेश रोशन ने भी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बाप भी कुछ कम नहीं! #AavanJaavan एक संक्रामक खुशी है. बधाई हो @hrithikroshan, @kiaraaliaadvani, @yrf, @ayan_mukerji, @ipritamofficial, @boscomartis और टीम, आपने मुझे नाचने पर मजबूर कर दिया!" कियारा आडवाणी ने भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में इस डांस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "बेहतरीन". 

राकेश रोशन की हुई थी गर्दन की एंजियोप्लास्टी

वहीं पिछले महीने राकेश रोशन की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई थी. कुछ हफ़्ते पहले राकेश ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे अपनी मेडिकल टीम से बात कर रहे थे और एक नर्स से हाथ मिला रहे थे. उन्होंने फैंस को अपनी सेहत के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा, "मैं अब घर वापस आ गया हूं, पूरी तरह से ठीक हो गया हूं और उम्मीद है कि जल्द ही अपने वर्कआउट पर वापस लौट पाऊंगा. मुझे उम्मीद है कि इससे दूसरों को भी अपनी सेहत का ध्यान रखने की प्रेरणा मिलेगी, खासकर दिल और दिमाग के मामले में".

14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी वॉर 2 ( War 2 Film releases worldwide on August 14) 

war 2

वॉर 2 भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली है. वॉर 2 फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर  वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. 

Tags : Rakesh Roshan films | rakesh roshan film | Kiara Advani new look | kiara advani new films | Kiara Advani Net Worth | kiara advani new movie | Kiara Advani new pics | Kiara Advani news | kiara advani next film | hrithik roshan films | hrithik roshan film | Ayan Mukerji Direct War 2 | Kiara Advani | War 2 | Upcoming Movies 2025 | Upcoming Movies 2025 From Lahore 1947 to War 2 These Most Awaited FIlms | War 2 Movie News | war 2 kiara advani | War 2 news 

Read More

Love & War Latest Update: Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर 'लव एंड वॉर' का फर्स्ट लुक जारी करेंगे Sanjay Leela Bhansali?

Janaab-e-Aali Song Teaser: Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 का धमाकेदार सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर आउट

Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

Advertisment
Latest Stories