Advertisment

पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन में काम करने पर ऋतिक रोशन पर भड़के यूजर्स

ताजा खबर: ऋतिक रोशन एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन में नजर आए. वीडियो तो बढ़िया है लेकिन फैंस ऋतिक द्वारा तंबाकू ब्रांड का प्रचार करने से नाराज हैं.

New Update
Hrithik Roshan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. वहीं ऋतिक रोशन एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन में नजर आए. वीडियो तो बढ़िया है लेकिन फैंस ऋतिक द्वारा तंबाकू ब्रांड का प्रचार करने से नाराज हैं.

पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन में दिखे ऋतिक रोशन

आपको बता दें ऋतिक रोशन एक पान मसाला ब्रांड के उत्पाद को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन में अभिनय करने के बाद विवादों में घिर गए. बुधवार को, एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया जिसमें ऋतिक एक पान मसाला ब्रांड द्वारा लॉन्च की गई इलायची का प्रचार करते हुए दिखाई दिए. 

पान मसाला का मजा लेते दिखे ऋतिक 

वीडियो में ऋतिक अपनी ऑन स्क्रीन लेडी लव के साथ टॉप गन और मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों से टॉम क्रूज की तरह अभिनय करते हुए दिखाई दिए. वीडियो में ऋतिक अपनी लेडी लव को एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर छोड़ते हुए दिखाई दिए. जबकि उनका इरादा उसे विदा करने का था, उसकी मंशा चांदी की परत चढ़ी इलायची का डिब्बा चुराने की. इस हद तक कि वह अपना बैग उनकी कार में भूल जाती है. फिर ऋतिक कार में बैठकर एक इलायची पान मसाले का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं. इस पान मसाला को खाकर वह एक प्राइवेट जेट में बैठकर लड़की को बैग लौटाते हुए नजर आ रहे हैं.

पान मसाला ऐड में ऋतिक रोशन को देख भड़के यूजर्स

वीडियो पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, "ऋतिक की इमेज बहुत ही शानदार है और इस विज्ञापन को करके उन्होंने मेरी नज़र में इसे बर्बाद कर दिया है". वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "ऋतिक इस बकवास प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए लाइफ में इतने कठिन समय से गुजर नहीं सकते! इन अमीर लोगों के और अमीर होने पर शर्म आती है". एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "क्या कर रहे हो ऋतिक, आप इससे बेहतर थे". 


अक्षय कुमार को अजय और शाहरुख भी आ चुके है पान मसाले के ऐड में नजर

वहीं इससे पहले साल 2023 में, अक्षय कुमार को अजय और शाहरुख के साथ पान मसाला विज्ञापन करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा कि वह ब्रांड के साथ काम करना बंद कर देंगे. हाल ही में उन्हें एक नए विज्ञापन में नजर आने के लिए फिर से अपनी सफाई देनी पड़ी. उन्होंने एक्स पर लिखा, राजदूत के रूप में 'रिटर्न्स'? यदि संयोग से आप फर्जी खबरों के अलावा अन्य चीजों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए बॉलीवुड हंगामा के कुछ तथ्य जांच हैं. ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे. जब से मैंने सार्वजनिक रूप से विज्ञापन बंद करने की घोषणा की है, तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है. वे कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं. शांत रहें और कुछ वास्तविक समाचार करें.'' 

ReadMore:

Kangana Ranaut को मिला कानूनी नोटिस, मांगनी होगी सिख समुदाय से माफी

'सिंघम' एक्ट्रेस Suhasini Deshpande का हुआ निधन

TMKOC के भिड़े उर्फ ​​मंदार चंदवादकर ने छोड़ा शो, एक्टर ने किया खुलासा

ऋतिक रोशन के घर में शिफ्ट हुई Shraddha Kapoor, अक्षय कुमार बने पड़ोसी

Advertisment
Latest Stories