TMKOC के भिड़े उर्फ मंदार चंदवादकर ने छोड़ा शो, एक्टर ने किया खुलासा ताजा खबर: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर भी शो छोड़ रहे हैं. वहीं अब मंदार चंदवादकर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया हैं. By Asna Zaidi 28 Aug 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार चर्चा में बना हुआ है. पिछले काफी समय से कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं. इसी बीच खबरें आई थीं कि शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर भी शो छोड़ रहे हैं. वहीं अब मंदार चंदवादकर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने जा रहे आत्माराम भिड़े? View this post on Instagram A post shared by Mandar Chandwadkar (@realmandarchandwadkar) आपको बता दें कि मंदार चंदवादकर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में मंदार चंदवादकर ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. मंदार ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और सभी से अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दोस्तों कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें..और कृपया इसे न फैलाएं..TMKOC शो 2008 से आप सभी का मनोरंजन कर रहा है और आने वाले वर्षों में भी यह ऐसा ही जारी रहेगा..बस सच्चाई बताना चाहता था इसलिए यह रील पोस्ट की...बहुत-बहुत आभार और ढेर सारा प्यार..#tmkoc." शो छोड़ने पर शरद सांकला ने दी प्रतिक्रिया वहीं इससे पहले शरद सांकला उर्फ अब्दुल के शो छोड़ने की खबरें आई थी जिसके बाद उन्होंने अफवाहों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “नहीं, खबर बिल्कुल झूठ है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं और शो का बहुत हिस्सा हूं. शो की कहानी ऐसी है कि मेरा किरदार वहां नहीं है, लेकिन बहुत जल्द अब्दु वापस आ जाएगा. यह कहानी का हिस्सा है. यह इतना प्यारा और लंबे समय तक चलने वाला शो है और मैं अब्दुल के अपने किरदार की वजह से जाना जाता हूं, यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं शो क्यों छोड़ूंगा? मैं शो छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता”. शो को लेकर बोले अब्दुल शरद सांकला ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स मेरे लिए एक परिवार की तरह है और हमारे निर्माता असित कुमार मोदी मेरे कॉलेज के दोस्त हैं, मैं कभी भी शो नहीं छोड़ूंगा. जब तक शो चलता रहेगा, तब तक मैं उसका हिस्सा बना रहूंगा." शो को अलविदा कह चुके हैं कई स्टार्स तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय है जोकि 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैं.हालांकि, हाल के सालों में दिशा वकानी, राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री समेत कई कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं. हाल ही में, शो में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने भी शो छोड़ दिया. Read More: ऋतिक रोशन के घर में शिफ्ट हुई Shraddha Kapoor, अक्षय कुमार बने पड़ोसी क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से टास्क के बीच में बेहोश हुए अभिषेक कुमार अपने बच्चों जुनैद, इरा और आजाद संग समय न बिताने पर इमोशनल हुए आमिर खान तमिल एक्टर Bijili Ramesh का हुआ निधन,रजनीकांत के साथ करना चाहते थे काम #tmkoc #Tarak Mehta Ka Olta Chashma हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article