Advertisment

Jacqueline Fernandez: ठगी केस में बंद सुकेश का नया दावा, जैकलीन के नाम अमेरिका में खरीदा ‘लव नेस्ट’

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिखे खत को लेकर सुर्खियों में हैं. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद...

New Update
Jacqueline Fernandez
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिखे खत को लेकर सुर्खियों में हैं. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन को एक नया पत्र लिखा है, जिसमें उसने न सिर्फ अपने प्यार का इजहार किया है, बल्कि अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में एक आलीशान घर खरीदने का दावा भी किया है. यह खत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, खासतौर पर तब, जब सुकेश 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जेल में बंद है और उस पर ईडी की जांच चल रही है.

Advertisment

Read More: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ जाने कब होगी रिलीज़

सुकेश ने लेटर में क्या लिखा

Jacqueline Fernandes

क्रिसमस पर लिखे इस लेटर की शुरुआत सुकेश ने बेहद भावुक अंदाज में की. उसने लिखा, “मेरी प्यारी जैकलीन, मैरी क्रिसमस बेबी. यह त्योहार मुझे हमेशा हमारे खास पलों की याद दिलाता है और उस प्यार की भी, जो मेरे दिल में तुम्हारे लिए है.” इसके बाद उसने दावा किया कि वह जैकलीन को ऐसा गिफ्ट देना चाहता है, जिसे किसी क्रिसमस ट्री के नीचे नहीं रखा जा सकता.

सुकेश ने लेटर में किस बात का जिक्र किया

Jacqueline Fernandez

सुकेश ने अपने पत्र में जिस घर का जिक्र किया है, उसका नाम उसने ‘द लव नेस्ट’ बताया है. उसने लिखा कि यह उनका नया घर अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में स्थित है. खत में उसने यह भी दावा किया कि यह वही घर है, जिसके बारे में जैकलीन को कभी लगता था कि वह सपना अधूरा रह जाएगा, लेकिन अब उसने उसे पूरा कर लिया है. सुकेश ने यह भी कहा कि यह घर अमेरिका के सबसे खास और अलग तरह के घरों में से एक है.

Read More: कजिन ईशान रोशन की शादी में परिवार संग पहुंचे ऋतिक रोशन

Conman Sukesh Chandrashekhar gifts lavish yacht, 100 iPhone 15 Pro's to  Jacqueline Fernandez on her birthday : Bollywood News - Bollywood Hungama

पत्र में भावनाओं का सिलसिला यहीं नहीं रुका. सुकेश ने लिखा कि इस खास मौके पर उसे अपनी मां की भी बहुत याद आ रही है. उसने लिखा, “उनकी मुस्कान, उनका प्यार, सब कुछ हमारे साथ है. मैं जानता हूं कि तुम भी उन्हें कितना याद करती हो.” इसके बाद उसने जैकलीन के प्रति अपने प्यार को और गहराई से जाहिर करते हुए कहा कि उसकी जिंदगी में जैकलीन के अलावा कोई और रंग नहीं है. “मैं खुद को पूरी तरह तुम्हें समर्पित करता हूं. तुम्हारे अलावा मेरी जिंदगी में कुछ भी मायने नहीं रखता. मैं तुम्हें दीवानों की तरह प्यार करता हूं,” ऐसा उसने खत में लिखा.

Conman Sukesh promises 'biggest surprise' for Jacqueline in 2025: 'Our love  will shock the world'

बताया जा रहा है कि सुकेश ने इस पत्र के साथ बेवर्ली हिल्स में बताए जा रहे घर की कुछ तस्वीरें भी अटैच की हैं, जिससे उसके दावों को और सनसनीखेज बनाया जा सके. हालांकि, इन दावों की सच्चाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सुकेश पहले भी जैकलीन को लेकर ऐसे कई दावे कर चुका है, जो जांच के दायरे में हैं.

 Jacqueline Fernandez

गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडिस का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आ चुका है, हालांकि एक्ट्रेस ने खुद को इस पूरे मामले में पीड़ित बताया है. इसके बावजूद, सुकेश की तरफ से बार-बार लिखे जा रहे ये खत न सिर्फ जैकलीन के लिए, बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के लिए भी चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं.

Read More: 1940–50 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा Nalini Jaywant: शोहरत से एकांत तक का सफर

FAQ

Q1. सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिज को फिर से क्यों खत लिखा है?

सुकेश ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन फर्नांडिज को एक भावनात्मक खत लिखा है, जिसमें उसने अपने प्यार का इज़हार किया और एक लग्ज़री घर खरीदने का दावा किया.

Q2. सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल कहां है?

सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और उस पर करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.

Q3. सुकेश ने खत में किस घर का ज़िक्र किया है?

सुकेश ने दावा किया है कि उसने अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में एक घर खरीदा है, जिसे उसने “लव नेस्ट” नाम दिया है.

Q4. क्या सुकेश के इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है?

नहीं, सुकेश के बेवर्ली हिल्स में घर खरीदने के दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Q5. खत में सुकेश ने जैकलीन के लिए क्या लिखा?

सुकेश ने खत में जैकलीन को अपना प्यार बताया, उन्हें अपनी जिंदगी का “एकमात्र रंग” कहा और उनके साथ बिताए पलों को याद किया.

Read More: हिंदी साहित्य जगत में शोक की लहर, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ला का निधन

 jacqueline fernandez | jacqueline fernandez news | jacqueline fernandez news hindi | Jacqueline Sukesh News | nora fatehi sukesh chandrasekhar | Sukesh Chandrasekhar story | sukesh chandrashekhar case

Advertisment
Latest Stories