/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/tapsee-pannu-on-shifting-to-denmark-2025-10-24-16-22-43.png)
ताजा खबर: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह चर्चा ज़ोरों पर थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भारत छोड़कर अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए (Mathias Boe) के साथ डेनमार्क में स्थायी रूप से बस गई हैं. खबरें इतनी तेजी से वायरल हुईं कि फैंस भी कन्फ्यूजन में आ गए.
लेकिन अब तापसी ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.
Read More : ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण
“हेडलाइन से पहले रिसर्च कर लिया करो!” — तापसी पन्नू
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/screenshot-2025-10-24-161856-2025-10-24-16-19-22.png)
तापसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीडिया रिपोर्ट्स को फेक बताते हुए लिखा —“क्या इससे कम झूठी और कम सनसनीखेज हेडलाइन नहीं मिल सकती थी?
ज़रा रिसर्च कर लिया करो, इतनी जल्दी क्या है!”इस एक लाइन में ही उन्होंने उन तमाम पोर्टल्स और पेजों को जवाब दे दिया जिन्होंने बिना पुष्टि के यह खबरें चलाईं कि वह भारत छोड़ चुकी हैं.तापसी ने बताया कि वह फिलहाल मुंबई में अपने घर पर हैं और यहां अपने काम में व्यस्त हैं.
Read More: Sridevi ने दी थी जान्हवी कपूर को सर्जरी की सलाह! बोलीं – ‘कुछ गलत हो जाता तो…’
“इस उमस भरी मुंबई की सुबह में डोसा खाते हुए…”
/mayapuri/media/post_attachments/2023/05/taapsee-pannu-200_insta-208311.jpg)
तापसी ने मजाकिया अंदाज़ में अपनी पोस्ट में लिखा —“इस उमस भरी मुंबई की सुबह में डोसा खाते हुए सोच रही हूं कि ये सब आखिर है क्या!”उनकी यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा कि “तापसी वही हैं जो हर अफवाह को अपने स्टाइल में करारा जवाब देती हैं!”कुछ यूज़र्स ने मजाक में कहा, “अब से डोसा मतलब मुंबई कन्फर्मेशन पोस्ट.”
तापसी और उनका डेनमार्क वाला घर
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Taapsee-620-128962.jpg)
हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने अपने डेनमार्क वाले घर के बारे में बात की थी.उन्होंने बताया कि उनके घर में आज भी भारतीय पारिवारिक संस्कृति ज़िंदा है.“मैथियास के माता-पिता हमारे साथ ही रहते हैं.डेनिश कल्चर में ये आम बात नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि परिवार के साथ रहना ही घर को घर बनाता है.”तापसी ने कहा कि वह अपने काम और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन रखती हैं.“मैं ज़्यादातर सर्दियों में भारत में शूटिंग करती हूं, और गर्मियों या बारिश के दिनों में डेनमार्क चली जाती हूं.इस तरह मौसम और काम दोनों का तालमेल बन जाता है.”
तापसी की आने वाली फिल्म — गांधारी
/mayapuri/media/post_attachments/images/big/taapsee-pannu-reunites-with-kanika-dhillon-for-gandhari-1725949003-575828.jpeg)
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू जल्द ही ‘गांधारी’ में नज़र आएंगी.यह फिल्म एक इंटेंस रिवेंज ड्रामा है जिसे देवाशीष मखीजा निर्देशित कर रहे हैं और कनिका ढिल्लों की कथा पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है.यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी और इसमें तापसी एक बेहद भावनात्मक और शक्तिशाली किरदार निभा रही हैं.इससे पहले तापसी को फिल्म ‘खेल खेल में’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, वाणी कपूर, फर्दीन खान, अमी विर्क और आदित्य सील नजर आए थे.
Read More: Janhvi Kapoor के फैमिली मेंबर संग रिलेशन में थे Karan Johar?" सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस!
FAQ
Q1. क्या तापसी पन्नू सच में भारत छोड़कर डेनमार्क चली गई हैं?
Ans: नहीं. तापसी ने खुद इंस्टाग्राम पर साफ किया कि वह मुंबई में ही हैं और डेनमार्क शिफ्ट होने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं.
Q2. यह अफवाह कहां से शुरू हुई थी?
Ans: कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया था कि तापसी ने अपने पति मैथियास बोए के साथ डेनमार्क में बसने का फैसला किया है.
Q3. तापसी ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans: तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा —“क्या इससे कम झूठी और कम सनसनीखेज हेडलाइन नहीं मिल सकती थी? जरा रिसर्च कर लिया करो.”
Q4. तापसी फिलहाल कहां हैं?
Ans: तापसी इस वक्त मुंबई में अपने घर पर हैं और अपनी फिल्म ‘गांधारी’ की तैयारियों में व्यस्त हैं.
Q5. क्या तापसी के पति मैथियास बोए डेनमार्क में रहते हैं?
Ans: हां, मैथियास बोए एक डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और वह डेनमार्क में रहते हैं, लेकिन तापसी ने कहा कि वह भारत और डेनमार्क के बीच समय बांटती हैं.
Read More : तमिल सिनेमा में हड़कंप: कोकीन केस में ईडी ने एक्टर के. श्रीकांत और कृष्ण कुमार को किया तलब
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)