एक ग्लैमरस प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुई IIFA 2024 की शुरुआत ताजा खबर:आईफा अवार्ड्स 2024 के लिए मुंबई के 5-स्टार होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, करण जौहर, राणा दग्गुबाती शामिल हुए. By Mayapuri Team 11 Sep 2024 | एडिट 11 Sep 2024 15:04 IST in ताजा खबर New Update IIFA 2024 Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर आईफा अवार्ड्स 2024 के लिए मुंबई के 5-स्टार होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड इंडस्ट्री से शाहरुख खान, करण जौहर, राणा दग्गुबाती, स्त्री 2 फेम एक्टर अभिषेक बनर्जी और गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हुए. दरअसल यह कॉन्फ्रेंस आईफा अवार्ड्स 2024 की एक रिहर्सल थी. इवेंट की शुरुआत में प्रसिद्ध टीवी और रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने मंच पर सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी को इनवाइट किया. जो कि आईफा अवार्ड्स 2024 के होस्ट भी है. स्टेज पर आते ही सिद्धांत और अभिषेक ने आईफा से जुड़े अपने एक्सपीरियंस बताएं. इसके बाद उन्होंने इस शो को आगे बढ़ाया. दोनों अपने मजाकिया अंदाज़ से लोगों को हंसा रहे थे. एक-एक करके वह स्टेज पर सेलेब्रिटीज को आमंत्रित कर रहे थे इसके लिए उन्होंने सबसे पहले फिल्ममेकर करण जौहर को स स्टेज पर इनवाइट किया. इसके बाद उन्होंने करण के साथ मजाक का एक दौर शुरू किया. सिद्धांत ने करण से कहा, “सर, एक रिचुअल है कि जब भी ऐसे कोई बड़ा काम होता है, तो हम लोग पैर छूते हैं तो हम पैर छू लेते हैं.” इसके आगे सिद्धांत और अभिषेक नीचे झुकते हैं और अपने ही पैर छूकर खुद ही को आशीर्वाद देते हैं. हालाँकि तब तक करण अपना पैर आगे बढ़ा चुके थे. सामने खड़े करण उनकी यह हरकत देखते रह जाते हैं. हम नई जनरेशन के हैं इसके बाद करण कहते हैं “आप खुद अपने पैर छू रहे हो, ये क्यों?” इसपर सिद्धांत करण को बड़े ही स्वैग के साथ जवाब देते हुए कहते हैं, “सर हम नई जनरेशन के हैं न, वो क्या है कि पहली बार आपके साथ ऐसे स्टेज पर है तो जो फिलिंग है न बहुत ही कमाल की है. ऐसा लगा कि यार खुद ही के पैर छूकर खुद ही आशीर्वाद दे देते है न.” आगे अभिषेक कहते हैं कि वो क्या है न कभी-कभार छोटे-छोटे शहरों से भी बड़ी-बड़ी बातें हो जाती हैं सर. सिद्धांत-अभिषेक की हरकत पर शाहरुख ने क्या कहा करण बात को खत्म करते हुए दोनों को आईफा होस्ट करने के लिए ढेरों दुआएं देते हैं. इसके बाद कारण मंच पर शाहरुख खान को बुलाते है जो कि आईफा 2024 के मेन होस्ट है. शाहरुख मंच पर आकर सिद्धांत के पैर छूने के अंदाज पर उनकी फिरकी लेते हैं. शाहरुख कहते हैं “नई जनरेशन लोगों को इज्जत देती है और उनके पैर भी छूती है, लेकिन उसका अंदाज काफी अलग होता है. यंग जनरेशन अपने पैर से सामने वाले के पैर टच करती है और फिर अपने ही पैर छूकर आशीर्वाद लेती है.” शाहरुख खान ने खींची करण जौहर की टांग स्टेज पर शाहरुख करण से भी चुटकी लेते दिखे. करण ने शाहरुख से पूछा कि वह एक बार फिर आईफा के स्टेज पर वापसी कर रहे हैं. इस पर शाहरुख ने कहा, “तुम तो ऐसे बोल रहे हो जैसे बार-बार बुलाया है, 10 साल में एक बार बुलाया है'. इसके बाद शाहरुख कहते हैं, मैं मजाक कर रहा हूँ.” करण की फिरकी लेने के बाद शाहरुख ने आईफा से जुड़ी अपनी फीलिंग भी शेयर की. उन्होंने कहा, “आईफा अवार्ड्स भारतीय सिनेमा का एक बड़ा सेलिब्रेशन है, जो पूरी दुनिया में चर्चित है. सालों से इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूँ. मैं आईफा अवार्ड्स को एक बार फिर होस्ट करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूँ.” हम फुली साउथ इंडियन हैं इसके बाद करण जौहर बाहुबली फेम साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती को मंच पर बुलाते हैं. मंच पर आकर राणा जो हरकत करते हैं, उससे सभी का ध्यान उनकी ओर चला जाता है. वह मंच पर आते ही शाहरुख खान और करण जौहर को गले लगाते हैं और उनके पैर छूते हैं. इसके बाद राणा कहते हैं “हम फुली साउथ इंडियन हैं और हम ऐसा ही करते हैं”. राणा के पैर छूने पर वहां मौजूद दर्शक जोरदार तालियां बजाते हैं. इसके बाद शाहरुख मुस्कुराते है और राणा को गले लगा लेते हैं. आखिर में आईफा अवॉर्ड 2024 के सभी होस्ट शाहरुख खान, करण जौहर, सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी ने आईफा अवॉर्ड का स्टैचू लेकर साथ में तस्वीरें खिंचवाते हैं. 3 दिनों तक चलेगा आईफा 2024 का जश्न आपको बता दें कि इस बार आईफा अवॉर्ड 2024 का आयोजन 27 से 29 सितंबर को अबू धाबी के यास आइलैंड में होगा. शाहिद कपूर, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और कृति सेनन इस अवॉर्ड शो में अपनी परफॉर्मेंस भी देंगे. Read More: अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में अपने स्वास्थ्य संघर्षों के बारे में की बात Malaika Arora के पिता ने छत से कूदकर की खुदकुशी इस दिन से शुरू होगा 'The Great Indian Kapil Show' सीजन 2 Jr NTR ने 'Devara' के रिलीज पर खुलकर की बात, कहा-‘मैं बहुत नर्वस हूं’ Written By Priyanka Yadav #karan johar #actor shahrukh khan #actor shahrukh khan news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article