/mayapuri/media/media_files/2025/07/11/anupam-kher-filmm-2025-07-11-14-57-04.jpeg)
Tanvi: The Great Special Screening: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) काफी समय से अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi: The Great) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अनुपम खेर ने नई दिल्ली में अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. तन्वी का मुख्य किरदार निभाने वाली शुभांगी भी स्क्रीनिंग में मौजूद थीं.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने की तन्वी द ग्रेट देखने की सिफारिश
आपको बता दें कि तन्वी द ग्रेट की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वर्दीधारियों के कोमल पक्ष को यथार्थपूर्ण ढंग से दर्शाने के लिए फिल्म की सराहना की. वहीं जनरल द्विवेदी ने हर छावनी में तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग की सिफारिश की है और कहा कि यह फिल्म वाकई देखने लायक है.
अनुपम खेर ने किया भारतीय सेना का आभार व्यक्त
वहीं अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने स्क्रीनिंग के बाद सभी का आभार व्यक्त किया. दिग्गज एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण: कल रात दिल्ली में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, प्रथम महिला सुनीता जी, उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए 'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनकी तालियां, खड़े होकर तालियां बजाना, मोहक मुस्कान और कुछ आंसू मेरे जीवन का सबसे बड़ा उपहार थे. सेना प्रमुख का भाषण और उनका सभी सैन्यकर्मियों को हमारी फिल्म देखने का सुझाव, 'तन्वी द ग्रेट' के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि थी. मेरे और पूरी टीम के प्रति सम्मान, प्यार और प्रशंसा के लिए आदरणीय महोदय का धन्यवाद. कल रात निश्चित रूप से मेरे जीवन और करियर के सबसे बड़े पलों में से एक थी! जय हिंद".
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को फिल्म दिखाने के लिए एक्साइटेड हैं अनुपम खेर
बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिल्म की आधिकारिक रिलीज से पहले राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में अनुपम खेर निर्देशित 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए, अनुपम खेर ने कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं क्योंकि मुझे लगता है कि राष्ट्रपति अलग होने का प्रतीक हैं, लेकिन किसी से कम नहीं. मेरा मतलब है, वह कहाँ से आई हैं? और आज, हमारे देश में उनकी सबसे बड़ी कुर्सी है और उनका कद बहुत बड़ा है. मुझे लगता है कि यह बहुत अद्भुत है". स्क्रीनिंग में तन्वी की भूमिका निभा रहीं नवोदित एक्ट्रेस शुभांगी, करण टैकर, बोमन ईरानी, सह-लेखक अंकुर और अभिषेक, और फिल्म के तकनीकी सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
18 जुलाई को रिलीज होगी 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi: The Great Release on 18 July)
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी ने डेब्यू किया है और इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन जैसे प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं, अनुपम खेर द्वारा निर्देशित, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के नेतृत्व वाले एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा संचालित आगामी भावनात्मक ड्रामा, 18 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags : Tanvi: The Great First Look Out | film Tanvi: The Great | Tanvi The Great Trailer | tanvi the great official trailer | anupam kher film
Read More
Son of Sardaar 2 Trailer Out: Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आउट
Ramayana: Ranbir Kapoor स्टारर रामायण में Sunny Deol का होगा सिर्फ 15 मिनट का रोल, जानें वजह!
Diljit Dosanjh पर भड़कीं Kangana Ranaut, Hania Aamir संग काम पर बोलीं-'कुछ का अपना एजेंडा है'