Advertisment

India's Got Latent Controversy: Samay Raina को महाराष्ट्र साइबर सेल से मिला तीसरा समन, 24 मार्च को दर्ज होगा बयान!

ताजा खबर: India's Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल से एक नया नोटिस मिला है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Samay Raina
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India's Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) में की गई टिप्पणी को लेकर समय रैना काफी चर्चा में बने हुए हैं. वहीं यूट्यूबर समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) से एक नया नोटिस मिला है. साइबर सेल ने समय को 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने अपना बयान (Samay Raina Statements) नहीं दर्ज कराया जिसके कारण आगे की कार्रवाई की गई.

24 मार्च को अपना बयान दर्ज कराएंगे समय रैना (Samay Raina issued third summon)

Samay Raina

आपको बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को 24 मार्च को साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उन्हें 19 मार्च को भी बुलाया गया था, लेकिन वे अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए, जिसके कारण उन्हें अब तीसरी बार समन जारी किया गया है.

दो बार जारी हो चुका हैं समन

samay raina

समय रैना को पहला समन 13 फरवरी को भेजा गया था. जिसके अनुसार समय को 17 मार्च को अपना बयान दर्ज कराना था. लेकिन यूट्यूबर अभी तक साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए. जिसके बाद  महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दूसरा समन 17 मार्च को भेजा था. जिसमें कहा गया था कि उन्हें 19 मार्च को जांच अधिकारियों के सामने पेश होना है. लेकिन कॉमेडियन 19 मार्च को भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. वहीं अब समय रैना को तीसरा समन भेजा जा चुका हैं.

ऐसे शुरु हुआ था विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)

Ranveer Allahbadia

आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. रणवीर इलाहाबादिया ने शो में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया गया. 

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद पर समय रैना ने तोड़ी थी चुप्पी (Samay Raina responds to India's Got Latent controversy)

अपने शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर समय रैना ने चुप्पी तोड़ी थी.उन्होंने एक्स  पर एक बयान पोस्ट किया था, जिसमें रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा उनके शो पर एक भद्दा मजाक करने के बाद उठे मुद्दों को संबोधित किया गया.समय ने अपने बयान में लिखा कि हाल की घटनाएं उनके लिए ‘बहुत ज़्यादा’ थीं.उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज़्यादा था.मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं.मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था.मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.धन्यवाद”.

Read More

Janhvi Kapoor और Ajay Devgn ने कृष्णा काली मंदिर में माथा टेका, वीडियो हुए वायरल

Chahal and RJ Mahvash video: युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच आरजे महवश के साथ बिताया समय, वीडियो हुआ वायरल

Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म

Jaya Bachchan mocks Akshay Kumar film: Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की इस फिल्म का उड़ाया मजाक, बोली- 'ये तो फ्लॉप है'

Advertisment
Latest Stories