/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/7RQkWQk0zc37s48oicTO.jpg)
Sikandar Runtime: सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में भाईजान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म को रिलीज होने में महज 10 दिन बाकी हैं. वहीं अब फिल्म सिकंदर का रनटाइम (Sikandar Runtime) भी सामने आ चुका हैं. तो चलिए जानते है कि फिल्म सिकंदर कितने घंटे की होगी.
इतने घंटे की होगी फिल्म सिकंदर
आपको बता दें कि निर्देशक एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) ने फिल्म सिकंदर का रनटाइम (Sikandar Runtime) के बारे में बात की. निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने पुष्टि की कि सिकंदर का संपादन लॉक हो गया है. एआर मुरुगादॉस ने खुलासा किया, “सिकंदर का पहला भाग लगभग 1 घंटा 15 मिनट और दूसरा भाग लगभग 1 घंटा 5 मिनट का है.कुल रनटाइम लगभग 2 घंटे 20 मिनट है”.
इस दिन रिलीज हो सकता हैं सिकंदर का ट्रेलर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिकंदर का ट्रेलर (Sikandar Trailer) 22 या 23 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है, जिसके साथ ही एडवांस बुकिंग (Sikandar Advance Booking) भी शुरू हो जाएगी.निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर बात करते हुए कहा, "मैं कहानी का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन यह एक ऐसी फिल्म है जो सलमान सर के प्रशंसकों, साथ ही फिल्म प्रेमियों और पारिवारिक दर्शकों को संतुष्ट करेगी.हमने सिकंदर के साथ दर्शकों के सभी वर्गों को लक्षित किया है".
सलमान संग काम करने पर बोले निर्देशक
यही नहीं एआर मुरुगादॉस और सलमान खान 2006 से ही एक दूसरे के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं फिल्म निर्माता सलमान खान को गजनी में निर्देशित करना चाहते थे.लेकिन किसी न किसी कारण से प्रयास विफल हो गए और आखिरकार 2025 में यह जोड़ी बनने जा रही है.इस बारे में बात करते हुए निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने कहा, "मैं गजनी से पहले उनसे मिला था, और फिर गजनी के बाद भी कई बार अलग-अलग स्क्रिप्ट के साथ.लेकिन बात नहीं बनी.आखिरकार, एक दिन साजिद (नाडियाडवाला) सर ने फोन किया और यह मौका सामने आया.मैंने पहले साजिद सर को कहानी सुनाई और फिर हम दोनों सलमान सर से मिलने गए.उन्हें यह पसंद आई.हमने 2025 में उनकी तारीखें मांगी थीं, लेकिन वह इतने उत्साहित थे कि उन्होंने तुरंत ही हमें तारीखें दे दीं और किसी दूसरी फिल्म को आगे बढ़ा दिया, जिसे वह करने वाले थे".
ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर' (Sikandar Release)
सलमान खान साल 2025 में फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.
Read More
Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!