Dada Satram Rohra Dies: मशहूर गायक-निर्माता दादा सतराम रोहरा ने 85 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. दादा सतराम रोहरा का निधन 18 जुलाई को हुआ. दादा सतराम रोहरा ने 'जय संतोषी मां' फिल्म बनाई थी, जिसने फिल्म पंडितों के सारे समीकरण बदल दिए थे. गायक-निर्माता के निधन की खबर रेडियो सिंधी द्वारा इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई.
रेडियो सिंधी ने शेयर की दादा सतराम रोहरा के निधन की जानकारी
रेडियो सिंधी ने दादा सतराम रोहरा के निधन की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि प्रसिद्ध गायक और फिल्म निर्माता दादा सतराम रोहरा का 18 जुलाई, 2024 को निधन हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे. दादा सतराम रोहरा ने दादा राम पंजवानी, भगवंती नवानी, कमला केसवानी और कई अन्य प्रसिद्ध गायकों के साथ मिलकर कई सुपरहिट गाने दिए. उन्होंने ब्लॉकबस्टर सिंधी फिल्म “हाल ता भाजी हालूं” और हिंदी फिल्म “जय संतोषी मां” का निर्माण किया. वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने महान गायिका लता मंगेशकर को सिंधी गीत गाने के लिए राजी किया था. दादा सतराम रोहरा का निधन सिंधी समुदाय के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनकी कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता.
निर्माता के साथ-साथ सिंगर भी थे दादा सतराम रोहरा
सतराम रोहरा का जन्म 16 जून 1939 को एक सिंधी परिवार में हुआ था. उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर निर्माता और गायक अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 1966 में शेरा डाकू से बतौर निर्माता फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उसके बाद 1973 में 'रॉकी मेरा नाम' आई. इसके बाद उन्होंने 'जय संतोषी मां' प्रोड्यूस की, जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. इसके अलावा उन्होंने जीतेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर 'नवाब साहब', 'जय कली' जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया. फिल्म प्रोड्यूसर होने के अलावा वह गायक भी थे. उन्होंने 'झूलेलाल', 'हाल ता भाजी हालु', 'शाल ध्यार ना जमान', 'लाडली' जैसे कुछ सिंधी ट्रैक को अपनी आवाज दी.
Read More:
Birthday: इन फिल्मों में Naseeruddin Shah ने निभाई थी शानदार भूमिका
Fahmaan Khan ने Shweta Tiwari के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Gulshan Kumar की भतीजी और Bhushan Kumar की चचेरी बहन Tisha का हुआ निधन
जहीर संग शादी की बात पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया था ये पहला रिएक्शन