/mayapuri/media/media_files/2025/07/24/jamie-lever-casting-couch-2025-07-24-15-33-48.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की चमक-धमक के पीछे एक कड़वा सच छिपा है, जिसका सामना कई उभरते और जाने-माने कलाकारों को करना पड़ता है. जानी-मानी कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर (Johny Lever Daughter) की बेटी जेमी लीवर ने हाल ही में एक ऐसे डरावने अनुभव को साझा किया, जिसने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद कास्टिंग काउच की सच्चाई को उजागर कर दिया है.
ऑडिशन के नाम पर जाल बिछाया (jamie lever audition)
जेमी लीवर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके साथ धोखा करने की कोशिश की गई. अपने करियर के शुरुआती दिनों में जेमी खुद ही काम संभालती थीं, उनके पास कोई मैनेजर नहीं था. एक दिन उन्हें एक अनजान व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को एक बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ बताया. फोन पर बातचीत के दौरान उस शख्स ने बड़े ही प्रोफेशनल अंदाज में उन्हें बताया कि वे एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए ऑडिशन लेना चाहते हैं.
वीडियो कॉल ऑडिशन और स्क्रिप्ट से इनकार
जेमी को बताया गया कि ऑडिशन वीडियो कॉल पर होगा, जहां निर्देशक से बातचीत होगी. हैरानी की बात यह थी कि उन्हें स्क्रिप्ट नहीं दी जाएगी. जेमी को एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करते ही उनका कैमरा ऑन हो गया, लेकिन सामने वाले व्यक्ति ने अपना वीडियो बंद रखा. उसने यह कहते हुए अपना वीडियो ऑन नहीं किया कि वह सफर कर रहा है.
बोल्ड किरदार के नाम पर गैर-जिम्मेदाराना मांग
ऑडिशन के दौरान जेमी को बताया गया कि उन्हें एक बोल्ड किरदार के लिए कास्ट किया जा रहा है, जिसमें उन्हें 50 साल के व्यक्ति को इम्प्रेस करने का अभिनय करना है. इसी दौरान उनसे कपड़े उतारने के लिए भी कहा गया. जेमी ने आपत्ति जताते हुए पूछा कि स्क्रिप्ट कहां है, तो सामने वाले ने फिर कहा कि कोई स्क्रिप्ट नहीं है, जो मन करे कर सकती हैं.
समझदारी से किया खुद को बचाव
इस अप्रत्याशित मांग से जेमी बेहद असहज हो गईं. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि वो ऐसे किसी ऑडिशन में सहज नहीं हैं. बावजूद इसके सामने वाले शख्स ने इसे उनका बड़ा मौका बताते हुए, बार-बार मनाने की कोशिश की. जेमी ने तुरंत वीडियो कॉल बंद कर दी और खुद को इस मानसिक दबाव से बाहर निकाला,बाद में जेमी ने महसूस किया कि अगर उन्होंने उस ऑडिशन में सामने वाले की बात मान ली होती तो उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि आज भी सोचती हूं तो डर लगता है कि क्या होता अगर मैंने सही निर्णय न लिया होता. जेमी का कहना है कि मुंबई में रहते हुए उन्होंने पहली बार ऐसी घटना झेली थी, इससे पहले सिर्फ दूसरों की कहानी सुनी थी.
कास्टिंग काउच और फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत
जेमी लीवर का ये अनुभव बताता है कि चाहे कोई भी कितना बड़ा नाम क्यों न हो, फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और शोषण के खतरे लगातार बने रहते हैं. ऐसे में नए कलाकारों के लिए सतर्क रहना और किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आना बेहद जरूरी है. जेमी ने अपनी सूझबूझ और साहस से खुद को इस घिनौने जाल से बचाया.अपने अनुभव को साझा करते हुए जेमी लीवर ने बाकी कलाकारों, खासकर महिलाओं को भी सजग, सतर्क और आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर अपनी बात रखने और गलत के खिलाफ आवाज़ उठाने से झिझकना नहीं चाहिए.
jamie lever interview | jamie lever on nepotism | jamie lever on favouritism | johny lever daughter jamie lever | Jamie Lever Casting Couch | bollywood news | Entertainment News
Read More
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 में Salman Khan की तगड़ी वापसी, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश!