दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन राज्यसभा में एक बार फिर भड़क गई. जया बच्चन ने शुक्रवार, 9 अगस्त को संसद में एक बार फिर अमिताभ बच्चन के नाम के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया और यहां तक कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर उनकी 'टोन' को लेकर हमला भी किया.
अमिताभ बच्चन बुलाए जाने पर भड़कीं जया बच्चन
दरअसल, यह बहस तब शुरू हुई जब जगदीप धनखड़ ने उन्हें 'श्रीमती जया अमिताभ बच्चन' कहकर संबोधित किया और उनसे चर्चा किए जा रहे मुद्दे पर अपनी राय पेश करने को कहा.इसके बाद दिग्गज एक्ट्रेस खड़े होकर बोलीं, "मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं. मैं एक कलाकार हूं, मैं बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव समझती हूं.और सर, मुझे खेद है, लेकिन आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है.हम सहकर्मी हैं सर, आप भले ही कुर्सी पर बैठे हों, लेकिन हम सहकर्मी हैं."
जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन पर साधा निशाना
वहीं जया बच्चनकी टिप्पणी जगदीप धनखड़ को पसंद नहीं आई और फिर उन्होंने अपना आपा खो दिया और उन्हें चुप कराने का फैसला किया.उन्होंने संसद को शांत रहने के लिए कहा और कहा, "मैं इससे निपट सकता हूं".इस पर जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि उन्हें शिष्टाचार बनाए रखने के महत्व को समझना चाहिए, भले ही वह एक सेलिब्रिटी हों.लेकिन विपक्षी सदस्यों द्वारा अभिनेता-राजनेता का पक्ष लेने और अध्यक्ष के खिलाफ विरोध करने पर वह अपना आपा खो बैठे.
जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को लेकर कही ये बात
जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को लेकर कहा, "जया जी, आपने बहुत नाम कमाया है.लेकिन आप जानते हैं, एक एक्टर डायरेक्टर के अधीन होता है.आपने वह नहीं देखा जो मैं यहाँ से देख रहा हूं. हर दिन, मैं दोहराना नहीं चाहता.मुझे स्कूल नहीं चाहिए.मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो रास्ते से हट गया है और आप कहते हैं, मेरा लहजा? बहुत हो गया! आप कोई भी हो सकते हैं, आप एक सेलिब्रिटी हो सकते हैं, लेकिन आपको शिष्टाचार को समझना होगा.मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.कुछ नहीं करना.कभी भी यह धारणा न बनाएं कि केवल आप ही यहां प्रतिष्ठा लाते हैं.हम भी अपनी प्रतिष्ठा के साथ आते हैं और हम उस प्रतिष्ठा पर खरे उतरते हैं."
जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ के लहजे पर जताई आपत्ति
वहीं सदन से बाहर आने के बाद जया बच्चन ने मीडिया से कहा, "मैंने सभापति के लहजे पर आपत्ति जताई. हम स्कूल जाने वाले बच्चे नहीं हैं. हममें से कुछ बुजुर्ग हैं. मैं उनके भाषण के लहजे से परेशान थी और खासकर जब विपक्ष के नेता बोलने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने माइक बंद कर दिया. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? आपको विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए. मेरा मतलब है कि हर बार असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करना, जो मैं यहां सबके सामने नहीं कहना चाहती. आप उपद्रवी हैं, आप 'बुद्धिहीन' हैं, ऐसी बातें कही जाती हैं. उन्होंने कहा कि आप भले ही सेलिब्रिटी हों, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उनसे परवाह करने के लिए नहीं कह रही हूं. मैं सिर्फ इतना कह रही हूं कि मैं संसद की सदस्य हूं. यह मेरा पांचवां कार्यकाल है. मैं जानती हूं कि मैं क्या कह रही हूं. इन दिनों संसद में जिस तरह से बातें कही जा रही हैं, वैसा पहले कभी किसी ने नहीं कहा. मैं माफी चाहती हूं".
Read More:
ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर सेलेब्स ने दी बधाई
Sanjay Dutt ने वीजा खारिज होने पर UK सरकार पर साधा निशाना
सलमान खान- संजय दत्त और एपी ढिल्लों का सॉन्ग 'Old Money' आउट
शाहरुख खान नहीं बल्कि ये एक्टर था Don के लिए फरहान अख्तर की पहली पसंद