/mayapuri/media/media_files/2025/07/17/jitendra-kumar-2025-07-17-10-14-19.jpg)
ताजा खबर: ओटीटी की दुनिया की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब एक नए अंदाज़ में दर्शकों के सामने आने वाली है. इस बार ये कहानी वेब सीरीज के नहीं, बल्कि एक फुल-फ्लेज्ड फिल्म फॉर्मेट में पेश की जाएगी. इस खबर ने जहां फैंस को उत्साहित कर दिया है, वहीं अब इस फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है — और वो है ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार की एंट्री.
विक्रांत मैसी की जगह जितेंद्र कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिर्जापुर’ फिल्म में अभिनेता जितेंद्र कुमार को कास्ट किया गया है. खास बात यह है कि वह इस फिल्म में एक जाना-पहचाना और अहम किरदार निभाएंगे. जानकारी के अनुसार, जितेंद्र कुमार फिल्म में ‘बबलू पंडित’ का रोल निभाएंगे, जो वेब सीरीज में अभिनेता विक्रांत मैसी निभा चुके हैं.
विक्रांत मैसी क्यों नहीं बन पाए फिल्म का हिस्सा?
‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के पहले सीज़न में विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित के किरदार में अपनी सादगी और बुद्धिमानी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि विक्रांत मैसी अपने अन्य फिल्म प्रोजेक्ट्स में इतने व्यस्त हैं कि वह इस फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. यही वजह है कि मेकर्स ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जितेंद्र कुमार को चुना है.
मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं
फिलहाल जितेंद्र कुमार के ‘मिर्जापुर’ फिल्म में शामिल होने और बबलू पंडित का किरदार निभाने की खबर को लेकर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री के सूत्रों से ये लगभग तय माना जा रहा है कि ‘पंचायत’ के सचिव जी अब मिर्जापुर के खून-खराबे और पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
जितेंद्र कुमार: पंचायत से मिर्जापुर तक का सफर
जितेंद्र कुमार ने वेब सीरीज ‘पंचायत’ में ‘सचिव जी’ का किरदार निभाकर देशभर में अपनी पहचान बनाई है. उनके सहज और प्रभावशाली अभिनय ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया है. वह इससे पहले 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'कोटा फैक्ट्री' और कई अन्य वेब सीरीज व फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अब अगर वह ‘मिर्जापुर’ जैसे क्राइम-ड्रामा में नजर आते हैं, तो यह उनके करियर का एक बड़ा ट्रांजिशन होगा.अब जब इस सीरीज की कहानी को एक फिल्म में बदला जा रहा है, तो दर्शकों की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी अब भी कालीन भैया के रोल में नजर आएंगे, जबकि अली फजल भी गुड्डू पंडित के किरदार में वापसी करेंगे.
Jitendra Kumar | jitendra kumar news | jitendra kumar instagram | Jitendra Kumar Panchayat | Mirzapur | vikrant massey