Advertisment

Jolly LLB 3 Cast Networth: ‘जॉली एलएलबी 3’ सितंबर में मचाएगी धमाल, जानें फिल्म की स्टारकास्ट की नेटवर्थ

ताजा खबर: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘जॉली एलएलबी 3’ अगले महीने यानी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले साल 2013

New Update
Jolly LLB 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘जॉली एलएलबी 3’ अगले महीने यानी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले साल 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ और 2017 में रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ ने दर्शकों को खूब हंसाया और सोचने पर मजबूर किया था. कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का अनोखा संगम पेश करने वाली इस फिल्म सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. अब तीसरे भाग में एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है. रिलीज से पहले आइए जानते हैं फिल्म के प्रमुख सितारों की नेटवर्थ और उनकी फिल्मी यात्रा के बारे में.

Akshay Kumar – 2500 करोड़ रुपये

Akshay Kumar

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय (Akshay Kumar Net Worth) पिछले तीन दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और सोशल मैसेज वाली फिल्मों—हर तरह के किरदार में उन्होंने खुद को साबित किया है. सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन और बिजनेस वेंचर्स से भी वह तगड़ी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय की नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये है.

Arshad Warsi – 351 करोड़ रुपये

Arshad Warsi

अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अलग अंदाज के लिए मशहूर अरशद वारसी (Arshad Warsi Net Worth) दर्शकों के चहेते कलाकारों में से एक हैं. ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’ के सर्किट से लेकर कई गंभीर भूमिकाओं तक, उन्होंने खुद को एक बहुमुखी अभिनेता साबित किया है. उनकी कुल संपत्ति 351 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Saurabh shukla – 50 करोड़ रुपये

Saurabh Shukla

कोर्टरूम ड्रामा का जिक्र हो और जज त्रिपाठी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla Net Worth) ‘जॉली एलएलबी’ सीरीज का अहम हिस्सा रहे हैं. पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह की भूमिकाओं में दर्शकों को प्रभावित करने वाले सौरभ की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है.

Huma Qureshi – 25 करोड़ रुपये

Huma Qureshi

अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाने वाली हुमा कुरैशी (Huma Qureshi net worth) ने कम समय में ही इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर ओटीटी पर हिट वेब सीरीज तक, हुमा ने लगातार अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है.

Annu Kapoor – 170 करोड़ रुपये

Annu Kapoor Birthday: From Selling Tea to Becoming a Bollywood Star

दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor Net Worth) का फिल्मी करियर बेहद लंबा और सफल रहा है. ‘विक्की डोनर’ से लेकर कई टीवी शो और फिल्मों तक, उन्होंने अलग-अलग तरह की भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ी है. उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

Amrita Rao – 20 करोड़ रुपये

Amrita Rao

‘विवाह’ और ‘इश्क-विश्क’ जैसी फिल्मों में अपने मासूम किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाली अमृता राव (Amrita Rao Net Worth) लंबे समय बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये है.

फिल्म से दर्शकों को उम्मीदें

Jolly LLB 3

‘जॉली एलएलबी 3’ में एक बार फिर कानूनी मामलों को हास्य और व्यंग्य के अंदाज में पेश किया जाएगा. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, सौरभ शुक्ला के कोर्टरूम सीन और दमदार संवाद—दर्शकों को हंसाने के साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगे.फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी, और उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल मचाएगी.

jolly llb 3 teaser | bollywood news

Read More

Swara Bhasker Troll: स्वरा भास्कर ने ट्रोल को दिया करारा जवाब, पति फहाद को 'छपरी' और 'डोंगरी का स्ट्रीट वेंडर' कहने वालों को सुनाई खरी-खोटी

Celebs Own Restaurant: Kapil Sharma से लेकर Dharmendra तक,बॉलीवुड के ये सितारे जो चला रहे हैं अपने शानदार रेस्टोरेंट

Nishaanchi teaser:Anurag Kashyap ने कराया Balasaheb के पोते का बॉलीवुड डेब्यू, फैन्स को आया 'Gangs of Wasseypur' वाला फील

Smriti Irani Fees:स्मृति ईरानी बनीं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के लिए ले रही हैं इतने लाख

Advertisment
Latest Stories