/mayapuri/media/media_files/RiDoSD5DfisxJwlKKcfD.png)
ताजा खबर: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.इस फिल्म में एक्टर पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका में नजर आए थे.जुनैद ने अपनी पहली फिल्म में ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है.वहीं जुनैद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में करसनदास मुलजी की भूमिका निभाने के बारे में अपने विचार शेयर किए.
महाराज में अपने किरदार को लेकर जुनैद ने कही ये बात
आपको बता दें जुनैद खान ने फिल्म महाराज में अपने किरदार को लेकर कहा, "वह एक वास्तविक व्यक्ति थे जो 1862 में उन चीजों के बारे में बात कर रहे थे जो आज भी हो रही हैं. यह आज भी समाज में होता है और यह हर समाज में होता है. और उस समय वह इसके बारे में लड़ रहे थे. जब हमारे पास इतना ज्ञान नहीं था. इसलिए मुझे यह किरदार और कहानी बहुत प्रेरणादायक लगी. कि एक ऐसा आदमी है जिसके पास उस समय इतनी समझ थी".
महाराज की स्क्रिप्ट को लेकर बोले जुनैद खान
वहीं उसी इंटरव्यू में स्क्रिप्ट के प्रति उनके आकर्षण के बारे में पूछे जाने पर जुनैद खान ने शेयर किया कि, "मैं 2017 से ऑडिशन दे रहा हूं. जब सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने मुझे फिल्म के लिए संपर्क किया तो मुझे कहानी पसंद आई. जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई गई तो मुझे बहुत पसंद आई और मुझे विश्वास था कि सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ऐसी संवेदनशील फिल्म को ठीक से बनाएंगे".
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं महाराज
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स (YRF) एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित महाराज, ऐतिहासिक 1862 महाराज मानहानि मामले पर आधारित है, जिसमें समाज सुधारक करसनदास मुलजी के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला गया है. फिल्म में जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं, जिसमें शर्वरी भी एक विशेष भूमिका में हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.
ReadMore:
प्रेम ग्रंथ में माधुरी संग रेप सीन को लेकर Govind Namdev ने दिया बयान
सीएम एकनाथ शिंदे और बॉबी देओल ने किया फिल्म 'धरमवीर 2' का पोस्टर लॉन्च
Barzakh Trailer: फवाद खान और सनम सईद की सीरीज बरज़ख का ट्रेलर आउट
अनिल कपूर पर भड़की पौलोमी दास, कहा-'उन्होंने मेरे लिए कोई स्टैंड नहीं'