Advertisment

Punjab 95: जस्टिस रंजीत सिंह ने 'पंजाब 95' के लिए CBFC से की ये अपील

ताजा खबर: Punjab 95: जस्टिस रंजीत सिंह ने एक बार फिर फिल्म ‘पंजाब 95' को लेकर आवाज उठाई है. उन्होंने अपील की है कि इस फिल्म को बिना किसी कट के दर्शकों तक पहुंचाया जाए.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Punjab 95
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Punjab 95: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म ‘पंजाब ’95’ अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज़ डेट तय नहीं हो पाई है और न ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से कोई अंतिम फैसला आया है. इस बीच, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज और मानवाधिकार कार्यकर्ता जस्टिस रंजीत सिंह ने एक बार फिर फिल्म को लेकर आवाज़ उठाई है. उन्होंने अपील की है कि इस फिल्म को बिना किसी कट के दर्शकों तक पहुंचाया जाए, ताकि इसकी पूरी सच्चाई और संदेश जस का तस सामने आ सके.

Advertisment

CBFC के 120 कट्स पर भड़के Diljit Dosanjh, कहा- 'हमारी फिल्म Punjab 95 बिना कट के ही रिलीज होगी'

जस्टिस रंजीत सिंह ने CBFC से की अपील

Punjab 95आपको बता दें जस्टिस रंजीत सिंह को फिर से पंजाब ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन (PHRO) का चेयरमैन बनाया गया है. जस्टिस रंजीत सिंह ने कहा कि फिल्म में जसवंत सिंह खालरा की कस्टोडियल किलिंग को दिखाया गया है, जो डॉक्यूमेंटेड सबूतों और कोर्ट के नतीजों पर आधारित है, और न तो अंदाज़ा है और न ही बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. 

Kiran Rao Health Update: किरण राव ने अपेंडिक्स की सर्जरी के बाद शेयर किया हेल्थ अपडेट

जस्टिस रंजीत सिंह ने कही ये बात

Punjab 95

वहीं जस्टिस रंजीत सिंह ने आगे कहा, “फिल्म असलियत के बहुत करीब है. इसमें घटनाओं का एक ऐसा सिलसिला दिखाया गया है जो सिर्फ एक आरोप नहीं था, बल्कि सबूतों के जरिए साफ तौर पर साबित हुआ था. ये ऐसे फैक्ट्स हैं जिन्हें बताया जाना ज़रूरी था. मुझे फिल्म के किसी भी हिस्से पर कोई आपत्ति नहीं दिखती. इसमें जो दिखाया गया है वह असली है और पहले से मौजूद मटीरियल से सपोर्टेड है. मेरे हिसाब से, पंजाब ’95 को बिना किसी कट के रिलीज़ किया जाना चाहिए.”

Border 2: अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' को लेकर शेयर किए अपने विचार

18 जनवरी 2025 को रिलीज हुआ था फिल्म पंजाब 95 का टीजर

वहीं 18 जनवरी 2025 को दिलजीत दोसांझ ने फिल्म पंजाब 95 का एक टीजर शेयर किया था. टीजर की शुरुआत अर्जुन रामपाल के किरदार से होती है, जो कहता है, “पंजाब का इतिहास देखिए, सर. चाहे नदियों पर विवाद हो या ऑपरेशन ब्लूस्टार, इंदिरा गांधी की हत्या हो या 1984 के दंगे, राष्ट्रपति शासन से लेकर मुख्यमंत्री की हत्या और अब... पंजाब क्यों पीड़ित है?”टीज़र में दिलजीत दोसांझ को दिखाया गया है, जो सिख अधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की भूमिका निभा रहे हैं और सुखदेव सिंह के लापता होने की जांच कर रहे हैं. दोसांझ अपनी जान जोखिम में डालकर तस्वीरें खींचते और सुखदेव के लापता होने के मामले को सुलझाने के लिए सुराग तलाशते नजर आते हैं.

जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है फिल्म पंजाब 95

jaswant singh khalra

यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा 25,000 गैरकानूनी हत्याओं, गायब होने और गुप्त दाह संस्कारों का पर्दाफाश किया था. कथित तौर पर फिल्म में उसी पुलिस बल द्वारा उनके अपहरण, यातना और हत्या से पहले न्याय के लिए उनकी लड़ाई को दिखाया जाएगा. कथित तौर पर छह पुलिस अधिकारियों को इस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था.

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी की छवि से छेड़छाड़ पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. फिल्म ‘Punjab 95’ किस बारे में है?

‘Punjab 95’ एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है, जो पंजाब के इतिहास और मानवाधिकार से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को दर्शाती है.

Q2. फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है?

फिल्म में मुख्य भूमिका दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं.

‘Punjab 95’ की रिलीज़ में देरी क्यों हो रही है?

फिल्म को CBFC (सेंसर बोर्ड) से सर्टिफिकेशन को लेकर आपत्तियों और कट्स की मांग के कारण रिलीज़ में देरी हो रही है.

Q4. जस्टिस रंजीत सिंह ने फिल्म को लेकर क्या अपील की है?

जस्टिस रंजीत सिंह ने फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज़ करने की अपील की है.

Q5. क्या ‘Punjab 95’ किसी असली व्यक्ति पर आधारित है?

हां, फिल्म कथित तौर पर एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के जीवन से प्रेरित बताई जाती है.

Tags : Punjab 95 | Diljit Dosanjh | diljit dosanjh songs | diljit dosanjh movies 

Advertisment
Latest Stories