Advertisment

Kabir Bedi Open Marriage: कबीर बेदी ने अपने अफेयर्स और 4 शादियों के बारे में किया खुलासा, बोले- 'कोई भी वन-नाइट स्टैंड नहीं था'

ताजा खबर: Kabir Bedi Open Marriage: कबीर बेदी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कई गंभीर रिश्तों के बावजूद उनमें से कोई भी वन-नाइट स्टैंड नहीं था.

New Update
Kabir Bedi Open Marriage:
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kabir Bedi Open Marriage: दिग्गज एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. दिग्गज एक्टर चार बार शादी कर चुके है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कबीर बेदी (Kabir Bedi Interview) ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वे भावनात्मक रूप से मूर्ख हैं. वहीं कबीर बेदी ने कहा कि कई गंभीर रिश्तों के बावजूद उनमें से कोई भी वन-नाइट स्टैंड नहीं था.

कबीर बेदी ने अपने रिश्तों के बारे में की बात

Kabir Bedi

दरअसल, एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अलग-अलग रिश्तों में आने की अपनी क्षमता से दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. उन्होंने कहा, "मैं दूसरों को सशक्त बनाने वाला कौन होता हूं? लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि ऐसे समय भी थे जब मैं महिलाओं के चयन में अंधाधुंध था. लेकिन अगर मैं उतना ही ईमानदार हूं. अगर मैं अपने महत्वपूर्ण रिश्तों को देखता हूं. तो इनमें से कोई भी वन-नाइट स्टैंड नहीं था".

अपनी चार शादियों को लेकर बोले कबीर बेदी

kabir bedi
वहीं अपनी चार शादियों के बारे में कबीर बेदी ने कहा, "मेरी पहली शादी 7 साल तक चली. मेरी दूसरी शादी भी करीब 7-8 साल तक चली. तीसरी शादी 15 साल तक चली. परवीन दोसांझ के साथ मेरी मौजूदा शादी, हम 19 साल से साथ हैं. हमारी शादी को सिर्फ 9 साल हुए हैं, लेकिन उससे पहले हम 10 साल तक साथ रहे. ये रिश्ते छोटे रिश्ते नहीं हैं. कई हो सकते हैं. यह संभव है कि कुछ लोग 4 बार शादी न करें, लेकिन मेरे सभी रिश्ते अच्छे और लंबे थे, लेकिन जिस बात पर मुझे सबसे ज़्यादा गर्व है. वह यह है कि मेरी सभी पूर्व पत्नियां और मैं दोस्त बने हुए हैं". 

कबीर बेदी ने कही ये बात

kabir bedi

इसके साथ- साथ कबीर बेदी ने आगे कहा कि, "मेरी किताब (स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ एन एक्टर) में एक क्रिसमस डिनर की तस्वीर है, जिसमें मेरी पत्नी और मेरी दो पूर्व पत्नियां शामिल हो रही हैं. क्रिसमस ट्री के नीचे तीन पत्नियां एक साथ क्रिसमस मना रही हैं. कोई बुरी भावना नहीं थी. मुझे नहीं पता कि आप इसे बड़ी या छोटी उपलब्धि कहना चाहते हैं, लेकिन इसे निश्चित रूप से उपलब्धि ही कहा जाएगा". 

अब परवीन दोसांझ से शादीशुदा हैं कबीर बेदी

Kabir Bedi

कबीर बेदी ने पहली शादी 1969 में प्रोतिमा बेदी से की थी. 1974 में वे अलग हो गए. इसके बाद दिग्गज अभिनेता ने 1980 में सुज़ैन हम्फ्रीज से शादी कर ली. उनकी शादी करीब 10 साल तक चली. इसके बाद कबीर ने 1992 में निक्की बेदी से शादी की और 2005 में उनका तलाक हो गया. कबीर और परवीन दोसांझ 2016 से शादीशुदा हैं.

Tags : Kabir Bedi Films | hindi news | daily hindi news | entertainment hindi news | Entertainment tv entertainment hindi news | Fashion Hindi News | google hindi news 

Read More

The Traitors Release Date: करण जौहर की 'द ट्रेटर्स' की रिलीज डेट का हुआ एलान, सीरीज में नजर आएंगी अपूर्वा मुखीजा?

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने पर हुआ मेकर्स को बड़ा नुकसान,Akshay Kumar के वकील ने दिया बयान

Urvashi Rautela Cannes Look: बिकिनी बैग लिए रेड कार्पेट पर दिखी उर्वशी रौतेला, कान्स में बना चर्चा का विषय

Kantara Chapter 1 postponed: Rishab Shetty स्टारर कंतारा चैप्टर 1 होगी पोस्टपोन, मेकर्स ने जारी किया बयान!

Advertisment
Latest Stories