/mayapuri/media/media_files/dTPXAyPBF4uRoDryzmvx.jpg)
हर शो में एक विरोधी किरदार होता है, जिसका असली मकसद शो के नायक के लिए मुश्किलें खड़ी करना होता है. ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ में भी बबीता का नेगेटिव किरदार निभा रहीं टैलेंटेड एक्ट्रेस किशोरी शहाणे विज शो में हर वक्त अमृता (सृति झा) के खिलाफ साजिशें रचती रहती हैं. लेकिन अगर ऑफ-स्क्रीन देखें तो कहानी बिल्कुल अलग है. दरअसल, किशोरी अपने किरदार के बिल्कुल विपरीत हैं-विनम्र और ख्याल रखने वालीं. असल ज़िंदगी में वो अपनी ऑन-स्क्रीन फैमिली को बहुत चाहती हैं. हाल ही में उन्होंने इस शो के सभी कलाकारों और क्रू को घर का बना लज़ीज खाना खिलाया, जो खासतौर पर उन्होंने ही बनाया था. लंच में स्वादिष्ट पालक पनीर, पराठे, उनकी सिग्नेचर दाल फ्राई और जीरा राइस शामिल था!
किशोरी शहाणे विज ने अपनी ऑन-स्क्रीन फैमिली को कराया एक स्पेशल लंच
वहीं किशोरी बताती हैं, ‘‘मैं वाकई यह मानती हूं कि अच्छा फूड अच्छे मूड के बराबर होता है. दिन में एक अच्छा खाना आपके दिन को बेहतर बना सकता है. शुरुआत में जब पूरी टीम ने इस शो की शूटिंग शुरू की थी, तो हम लोग अपने-अपने कमरों में लंच करते थे, लेकिन कुछ समय बाद हम अपने सीन्स की तैयारी के साथ-साथ अपने खाने पर भी मिलने-जुलने लगे. आखिरकार, भला लज़ीज़ खाना किसे पसंद नहीं? आज भी हम सब साथ बैठकर ही लंच करते हैं. इसलिए मैंने तय किया कि मैं अपनी ऑन-स्क्रीन फैमिली के साथ-साथ सेट के क्रू मेंबर्स के लिए भी कुछ बढ़िया खाना बनाकर ले जाऊं. हम लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देते हैं. इसलिए मैंने सोचा कि सभी इस छोटी-सी ट्रीट के हकदार हैं. पूरी टीम मेरे लंच बॉक्स का खाना पसंद करती है, इसलिए मैंने सोचा क्यों ना उन्हें कुछ लजीज खाना बनाकर खिलाया जाए”.
खाने में परोसी गईं डिशेज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेन्यू में पालक पनीर, पराठे, मेरी स्पेशल दाल फ्राई और जीरा राइस था क्योंकि मुझे पता है कि सेट पर सभी लोगों को यह बहुत पसंद है. मैंने मीठे में सभी को थोड़ा शीरा भी परोसा.”
आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह बबीता घर में किसी को बताए बिना प्रियंका और विराट को उनकी अलीबाग वाली प्रॉपर्टी में ले जाकर उनकी शादी कराने की योजना बनाती हैं. क्या वो अपनी योजना में कामयाब होगी? या फिर अमृता, विराट को प्रियंका से शादी करने से बचा लेगी?
ReadMore:
अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में अपने स्वास्थ्य संघर्षों के बारे में की बात
Malaika Arora के पिता ने छत से कूदकर की खुदकुशी
इस दिन से शुरू होगा 'The Great Indian Kapil Show' सीजन 2
Jr NTR ने 'Devara' के रिलीज पर खुलकर की बात, कहा-‘मैं बहुत नर्वस हूं’