Advertisment

Kamal Haasan ने दो शादियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- "मैंने दशरथ को फॉलो किया!"

ताजा खबर: कमल हासन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं. उनकी शादीशुदा जिंदगी ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी है.

New Update
Kamal Haasan broke his silence on two marriages, said- I followed Dashrath!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: कमल हासन अपनी फिल्मों ( kamal haasan movies) के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं. उनकी शादीशुदा जिंदगी ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी है. हाल ही में एक बार फिर एक्टर अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने दो बार शादी करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कर रहे हैं फिल्म का प्रोमोशन

Trisha Krishnan

दरअसल, कमल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ठग लाइफ (Thug Life ) का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. इस इवेंट में कमल की को-स्टार त्रिशा कृष्णन भी मौजूद थीं. इस इवेंट में सबसे पहले एक्ट्रेस से उनकी शादी (Actress Trisha Marriage News) के बारे में पूछा गया. त्रिशा को शादी पर यकीन नहीं त्रिशा कृष्णन ने 41 साल की उम्र में भी अभी तक शादी नहीं की है. ऐसे में प्रमोशनल इवेंट में उनसे पूछा गया कि वो कब शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मैं शादी में यकीन नहीं रखती. अगर हो जाए तो ठीक है, नहीं हो तो भी ठीक है."

दो शादियों पर बोले कमल हासन

kamal hasan

त्रिशा के बाद कमल हासन से भी शादी ( Kamal Haasan marriages) से जुड़ा सवाल पूछा गया. यह सवाल सुनते ही अभिनेता ने एमपी जॉन ब्रिटास के साथ अपना एक किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि वे भगवान राम की नहीं बल्कि दशरथ (जिनकी तीन शादियाँ हुई थीं) के पदचिन्हों पर चलते हैं. अभिनेता ने कहा, "यह 10-15 साल पहले की बात है. एमपी ब्रिटास मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कॉलेज के छात्रों के एक समूह के सामने मुझसे पूछा, तुम एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से हो, तुमने दो बार शादी क्यों की?"

कमल हासन दशरथ का अनुसरण करते हैं

Kamal Haasan

इस किस्से के बारे में कमल हासन ने आगे बताया, "मैंने कहा, 'अच्छे परिवार से होने का शादी से क्या लेना-देना है?' उन्होंने कहा, 'नहीं, लेकिन तुम भगवान राम की पूजा करते हो, इसलिए तुम उनके जैसे ही रहते हो. सबसे पहले तो मैं किसी भगवान की पूजा नहीं करता. मैं राम का अनुसरण नहीं करता. शायद मैं उनके पिता (दशरथ) के रास्ते पर चलता हूँ.'

 Kamal Haasan wife

Read More

Bollywood actresses who sing:सिर्फ अदाकारी नहीं, गायकी में भी कमाल करती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं

Celebrity couples pet names:इन प्यार भरे नामों से बुलाते हैं अपनी बीवियों को बॉलीवुड सितारे, Alia Bhatt का निकनेम है सबसे फनी

TV actresses trolled for husband's looks:पति के लुक्स पर ट्रोल हुईं ये टीवी एक्ट्रेसेज़, जानिये कौन-कौन है लिस्ट में

जब Salman Khan की सलाह बनी Jasmin Bhasin के लिए टर्निंग पॉइंट, जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने

Advertisment
Latest Stories