/mayapuri/media/media_files/2025/08/08/kamal-haasan-meets-pm-modi-2025-08-08-11-30-26.jpeg)
Kamal Haasan meets PM Modi: एक्टर और राज्यसभा सांसद कमल हासन (Kamal Haasan) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. दिग्गज एक्टर ने पीएम मोदी से कीलाडी को लेकर खास अनुरोध किया. इस बीच कमल हासन ने गुरुवार को एक्स पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर कीं.
कमल हासन ने की पीएम मोदी से मुलाकात
மாண்புமிகு இந்தியப் பிரதமர் திரு. நரேந்திர மோடி அவர்களை மரியாதை நிமித்தமாக இன்று சந்தித்தேன். ஒரு கலைஞனாகவும் தமிழ்நாட்டின் பிரதிநிதியாகவும் அவரிடம் சில கோரிக்கைகளைத் தெரிவித்திருக்கிறேன். அவற்றுள் தலையாயது கீழடி.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 7, 2025
தமிழின் தொன்மையை, தமிழ் நாகரிகத்தின் பெருமையை உலகிற்கு உரக்கச்… pic.twitter.com/rXwXzddMvF
आपको बता दें कि कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (Kamal Haasan meets PM Modi) की, उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया. तस्वीरों में कमल हासन प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने उन्हें मदुरै से 12 किलोमीटर दूर वैगई नदी के किनारे स्थित कीलाडी गांव की थीम पर आधारित एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. यह संगम युग का एक प्राचीन स्थल है. अपने पोस्ट में कमल हासन ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है.
कमल हासन ने पीएम मोदी से किया ये अनुरोध
वहीं कमल हासन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "आज मुझे भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. तमिलनाडु के लोगों के प्रतिनिधि और एक कलाकार के रूप में, मैंने उनके समक्ष कुछ अनुरोध रखे, जिनमें सबसे प्रमुख था कीलाडी की प्राचीनता को शीघ्र मान्यता दिलाने का अनुरोध. मैंने प्रधानमंत्री से तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा के शाश्वत गौरव को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में तमिल लोगों को अपना सहयोग देने का आग्रह किया". यही नहीं कीलाडी की खोजों को लेकर केंद्र और द्रमुक के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार के बीच टकराव चल रहा है.
हाल ही में राज्यसभा सांसद बने हैं कमल हासन
बता दें पिछले महीने कमल हासन ने संसद के उच्च सदन में तमिल भाषा में शपथ ली, जिसका साथी सांसदों ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय विधायी भूमिका निभाई. उन्हें सत्तारूढ़ द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन से नामांकित किया गया था, जिसने 2024 के लोकसभा चुनावों में एमएनएम के समर्थन के बदले उन्हें राज्यसभा सीट देने का वादा किया था.
कमल हासन का वर्कफ्रंट (Kamal Haasan Workfront)
वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन को आखिरी बार 'ठग लाइफ' (Thug Life) में देखा था, जो इसी साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मणिरत्नम (Mani Ratnam) द्वारा निर्देशित यह फिल्म तेलुगु, हिंदी और मलयालम में भी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नासर, महेश मांजरेकर और अली फजल जैसे कलाकार भी थे.
Tags : kamal haasan achievements | kamal haasan hindi movies | kamal haasan indian2 movie | Kamal Haasan in Project K | Kamal Haasan news | kamal haasan new movie | Pm modi biopic
Read More
Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'