Advertisment

Kapil Sharma के कैफे में एक बार फिर हुई फायरिंग, कॉमेडियन को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से चेतावनी, कहा- 'अगली कारवाई जल्द ही...'

ताजा खबर: Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से गोलीबारी की खबर है. कुछ गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है.

New Update
Kapil Sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kapil Sharma Gets Warning From Lawrence Bishnoi Gang: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैप्स कैफे (Kap’s Cafe) को गुरुवार (10 जुलाई 2025) को आतंकियों ने निशाना बनाया और उस पर गोलियां (Kap's Cafe fired) बरसाईं थी. वहीं कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से गोलीबारी की खबर है. कुछ गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. यह धमकी सोशल मीडिया पर पोस्ट (Lawrence Bishnoi Gang Post) की गई थी, जिसमें कहा गया था कि इस बार हमला कनाडा की बजाय मुंबई में होगा.

 कपिल शर्मा को मिली धमकी

Lawrence Bishnoi Gang Post

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) ने कथित तौर पर कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कप्स कैफे ( Kapil Sharma Kap's Cafe in Canada)  में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जिसमें ढिल्लों कपिल शर्मा के कैफे पर हमले के पीछे गिरोह की भूमिका स्वीकार करते हुए और कॉमेडियन को कड़ी चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जय श्री राम, सत्श्रीकाल राम सारे भाइयों को आज जो वाई कपिल शर्मा के कप्स कैफे.. सरे एम फायरिंग हुई इसकी जिमेवारी, गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं इसको हमने कॉल किया था कि थी इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो करवाई करनी पडी. अब बी रिंग और सुनेगी तो अगली कारवाई जल्दी ही मुंबई करेगी".हालांकि, मुंबई पुलिस अभी भी फेसबुक पोस्ट की सत्यता की पुष्टि कर रही है.

कपिल शर्मा के कनाडा कैफे में क्या हुआ? (Shots fired at Kapil Sharma's Kap's Cafe in Canada)

Kapil Sharma

बता दें, गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई, जो एक महीने में इस तरह की दूसरी घटना है. ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित कप्स कैफे के मालिक कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ हैं. हमले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें कम से कम 25 गोलियों की आवाज सुनी गई है. 

10 जुलाई को भी कैफे पर की गई थी फायरिंग

Kapil Sharma

बता दें इस कैफे पर 10 जुलाई को भी इसी तरह का हमला हुआ था, जिसके बारे में अधिकारियों का मानना है कि यह प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े लाड्डी गिरोह द्वारा रचा गया था. वहीं कनाडा में हुई फायरिंग की घटना के बाद 20 जुलाई को कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट फिर से खुल गया हैं. वहीं कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर इस घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया शेयर की.

Tags : kapil sharma news | Kapil Sharma News Today | kapil sharma cafe | kapil sharma cafe attacked | Kapil Sharma Cafe Firing | kapil sharma cafe in canada | Kapil Sharma cafe team statement Archives | kapil sharma cast | Lawrence Bishnoi News Hindi | lawrence bishnoi news | lawrence bishnoi latest news | lawrence bishnoi gangster | Lawrence Bishnoi interview | lawrence bishnoi attacks gippy grewal | filed against gangster Lawrence Bishnoi | kapil sharma cafe attack news

Read More

Love & War Latest Update: Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर 'लव एंड वॉर' का फर्स्ट लुक जारी करेंगे Sanjay Leela Bhansali?

Janaab-e-Aali Song Teaser: Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 का धमाकेदार सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर आउट

Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

Advertisment
Latest Stories