कंगना ने रणबीर कपूर पर साधा निशाना, कहा-'जैसे वो स्वामी विवेकानंद...' ताजा खबर: कंगना रनौत ने इमरजेंसी के प्रमोशन में अपने एक पुराने ट्वीट के बारे में खुलासा किया है जिसमें उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर को 'सीरियल स्कर्ट चेजर' कहा था. By Asna Zaidi 31 Aug 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर कंगना रनौत इस समय इमरजेंसी के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रही हैं. एक्ट्रेस एक के बाद एक अपने बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं. वहीं अब कंगना रनौत ने अपने एक पुराने ट्वीट के बारे में खुलासा किया है जिसमें उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर को 'सीरियल स्कर्ट चेजर' कहा था. कंगना रनौत ने रणबीर कपूर पर कंसा तंज दरअसल, कंगना रनौत से सोशल मीडिया पर वायरल इस इंटरव्यू में पूछा गया कि 'बॉलीवुड के लोग प्रोटीन खाते हैं, इसलिए उनका दिमाग खराब हो जाता है.' इसके जवाब में कंगना ने कहा, 'मैंने बिल्कुल सही कहा और मैं इस पर कायम हूं.' इसके बाद पूछा गया कि 'आपने करण जौहर को चाचा चौधरी कहा'. इस पर कंगना रनौत ने कहा, 'ये लोग मुझे चैन से जीने नहीं देते, इसलिए मैं भी इन्हें चैन से नहीं जीने दूंगी.' इसके बाद फिर कंगना रनौत से पूछा गया कि 'आपने रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा.' इस पर कंगना रनौत ने दो टूक कहा, 'आप ऐसे बोल रहे हैं जैसे वो स्वामी विवेकानंद हों'. कंगना ने रणबीर कपूर को लेकर कही थी ये बात बता दें साल 2020 में कंगना रनौत ने एक ट्वीट के जरिए रणबीर कपूर के साथ-साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा था. उन्होंने उन्हें 'सीरियल स्कर्ट चेज़र' कहा था और दीपिका को 'स्व-घोषित मानसिक बीमारी की मरीज' भी कहा था. एक्ट्रेस ने ट्विट करते हुए कहा था, "रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेजर हैं, लेकिन कोई भी उन्हें बलात्कारी कहने की हिम्मत नहीं करता. दीपिका एक स्वघोषित मानसिक बीमारी की मरीज हैं, लेकिन कोई भी उन्हें पागल या चुड़ैल नहीं कहता. यह नाम पुकारना केवल असाधारण बाहरी लोगों के लिए आरक्षित है जो छोटे शहरों और साधारण परिवारों से आते हैं". सेंसर बोर्ड ने इमरजेंसी पर लगाई रोक आपको बता दें, इस समय कंगना रनौत के फैंस की नजर फिल्म इमरजेंसी पर है. फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर है और सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर रोक लगा दी है. जिसके बाद कंगना रनौत ने दावा किया है कि उनकी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को इसलिए सर्टिफिकेशन नहीं दिया जा रहा है क्योंकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. कंगना की फिल्म को नहीं मिला सर्टिफिकेट #Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024 दरअसल, कंगना रनौत ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, "ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. यह सच नहीं है. हकीकत में, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी लेकिन सर्टिफिकेशन रोक दिया गया क्योंकि कई धमकियां मिल रही थी. जान से मारने की धमकियां. सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं. हम पर इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है. मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा. यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मुझे इस देश की स्थिति पर बहुत दुख है." Read More: Stree 2 की सफलता पर अपारशक्ति खुराना ने दी प्रतिक्रिया प्रभास की Kalki 2 में शामिल होंगे Nani, तेलुगु स्टार ने तोड़ी चुप्पी बड़े मियां छोटे मियां के बाद YRF संग काम करेंगे Ali Abbas Zafar 'Emergency' को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट, कंगना ने किया दावा #Emergency film #Kangana Ranut #Emergency हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article