/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/kangana-ranaut-2026-01-17-21-21-34.png)
ताजा खबर: एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक और तीखे बयानों को लेकर चर्चा में हैं. शनिवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्टोरीज़ साझा कीं, जिनमें उन्होंने मशहूर संगीतकार ए आर रहमान के हालिया विवादित बयान की कड़ी आलोचना की. कंगना ने न सिर्फ रहमान के बयान को पूर्वाग्रह से भरा बताया, बल्कि अपने निजी अनुभव साझा करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में झेले गए कथित भेदभाव पर भी खुलकर बात की.
Read More: Don 3 पर बड़ा खुलासा: Atlee को नहीं किया गया अप्रोच, SRK की वापसी पर भी सस्पेंस
कंगना ने अपनी एक स्टोरी में लिखा,“रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करने की वजह से बहुत ज्यादा पक्षपात का सामना करना पड़ता है, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपके जैसा पूर्वाग्रही और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा.”
‘इमरजेंसी’ को लेकर मुलाकात से इनकार का आरोप
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2026/01/17/whatsapp-image-2026-01-17-at-24312-pm_696ba81b14df8-498277.jpeg)
कंगना ने आगे दावा किया कि वह अपनी फिल्म इमरजेंसी की कहानी एआर रहमान को सुनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया. कंगना के मुताबिक, उन्हें बताया गया कि रहमान किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते.उन्होंने लिखा,“विडंबना यह है कि ‘इमरजेंसी’ को सभी ने एक मास्टरपीस कहा, लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो चुके हैं. मुझे आपके लिए दुख होता है.”
डिजाइनर्स और इंडस्ट्री से दूरी का दर्द
इसके बाद कंगना ने एक और स्टोरी में फैशन इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने लिखा कि कई डिजाइनर्स जो कभी खुद को उनका करीबी दोस्त बताते थे, बाद में राजनीतिक कारणों से उनसे बात तक करने लगे. कंगना ने आरोप लगाया कि ब्रांड प्रमोशन और फ्री कैंपेन की बात करने वाले लोग अचानक उनसे दूरी बनाने लगे.
Read More: तस्करी डायरेक्टर ने इमरान हाशमी के साथ काम करने का अनुभव बताया
मसाबा गुप्ता को लेकर पुराना विवाद
कंगना ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता का नाम भी लिया. उन्होंने लिखा कि जब वह अयोध्या राम जन्मभूमि जाने के लिए मसाबा की डिजाइन की हुई साड़ी पहने थीं, तब उन्हें कहा गया कि वह उस साड़ी में मंदिर नहीं जा सकतीं.कंगना ने बताया कि उस वक्त उनके पास कपड़े बदलने का कोई विकल्प नहीं था और वह कार में बैठकर रोती रहीं. बाद में उनसे मसाबा और अन्य डिजाइनर्स की तरह ब्रांड का नाम टैग न करने को कहा गया.
टूटी दोस्ती और निजी भावनाएं
एक अन्य स्टोरी में कंगना ने 2016 में मसाबा गुप्ता की शादी में किए गए अपने डांस की तस्वीर साझा की और लिखा कि उन्होंने कभी अपनी बहन की शादी में भी परफॉर्म नहीं किया, लेकिन मसाबा की शादी में किया था. इसके ज़रिए उन्होंने अपनी टूटी दोस्ती और भावनात्मक दर्द को जाहिर किया.
‘वामपंथी नफरत में अंधे हैं’—कंगना का आरोप
अपनी आखिरी स्टोरी में कंगना ने लिखा,“वामपंथी अपनी नफरत में अंधे हो चुके हैं. आने वाली पीढ़ी को इनसे बचने की जरूरत है.”इस बयान के साथ कंगना ने न सिर्फ एआर रहमान बल्कि इंडस्ट्री के एक वर्ग पर भी तीखा हमला बोला.
Read More: सूर्यकुमार यादव पर टिप्पणी को लेकर खुशी मुखर्जी पर ठोका गया 100 करोड़ का केस
FAQ
Q1. कंगना रनौत ने ए.आर. रहमान पर क्या आरोप लगाए हैं?
उत्तर: कंगना ने आरोप लगाया कि ए.आर. रहमान पूर्वाग्रह और नफरत से भरे हुए हैं और उन्होंने राजनीतिक विचारधारा के कारण उनके साथ भेदभाव किया.
Q2. कंगना ने रहमान से मुलाकात को लेकर क्या दावा किया?
उत्तर: कंगना के मुताबिक, वह अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी रहमान को सुनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.
Q3. कंगना के अनुसार रहमान ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर क्या कहा था?
उत्तर: कंगना ने दावा किया कि रहमान ने इसे “प्रोपेगेंडा फिल्म” बताते हुए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मना कर दिया था.
Q4. कंगना रनौत ने किन और लोगों पर भेदभाव का आरोप लगाया?
उत्तर: कंगना ने कुछ फैशन डिजाइनर्स पर भी राजनीतिक कारणों से उनसे दूरी बनाने और बात करना बंद करने का आरोप लगाया.
Q5. मसाबा गुप्ता को लेकर कंगना ने क्या कहा?
उत्तर: कंगना ने दावा किया कि अयोध्या राम मंदिर जाने के दौरान उन्हें मसाबा गुप्ता की डिजाइन की हुई साड़ी पहनने से रोका गया था.
Read More: जावेद अख्तर: शब्दों से सिनेमा रचने वाले भारतीय सिनेमा के महान शायर
kangana ranaut | kangana ranaut news | Kangana Ranaut News Hindi | kangana ranaut movie|A R Rehman | Masaba Gupta
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)