/mayapuri/media/media_files/2025/01/17/4yu5Qegu12bWWNfXjueF.jpg)
कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म आज 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं. वहीं कंगना रनौत अपनी निर्देशित फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस बीच कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें पद्मावत में दीपिका पादुकोण की भूमिका की पेशकश की गई थी.
दीपिका पादुकोण की भूमिका पर बोली कंगना रनौत
Kangana Ranaut about Deepika Padukone's role in Padmaavat and she is 100% accurate. Even Jim Sarb got better role and more screentime than Deepika. pic.twitter.com/2b6QnX8kYD
— nishant. (@NishantADHolic_) January 16, 2025
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरानकंगना रनौत ने इस बारे में बात की कि कैसे दीपिका पादुकोण पद्मावत में "पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रही थीं". एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे पद्मावत भी ऑफर की गई थी. इसलिए, मैंने कहा, ' संजय लीला भंसाली सर, अगर मुझे आपकी फिल्म की स्क्रिप्ट मिल जाए, तो यह बहुत अच्छा होगा.' इस पर, उन्होंने जवाब दिया, 'मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं देता.' फिर मैंने पूछा, 'नायिका की भूमिका क्या है?' उन्होंने कहा, 'नायिका की भूमिका बस इतनी है कि नायक उसे पहली बार आईने में देखता है जब वह तैयार हो रही होती है.' जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि नायिका वास्तव में पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रही है, और वह सही थे".
साल 2028 में रिलीज हुई थी 'पद्मावत'
'पद्मावत' एक भारतीय ऐतिहासिक फिल्म है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैं. पहले यह फ़िल्म 1 दिसम्बर 2017 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी. परंतु फिर कुछ लोगों के विरोध और सुप्रीम कोर्ट में चली कानूनी कार्यवाही के बाद यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आई कंगना
कंगना रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित ‘इमरजेंसी’ में उनके अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, फ़िल्म का संगीत संचित बलहारा और जी वी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि स्क्रिप्ट और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.
Read More
CM देवेंद्र फडणवीस ने की कंगना रनौत की फिल्म Emergency की तारीफ
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद स्टाफ एलीयामा का बयान आया सामने