Mukesh Ambani के बेटे Anant Ambani पर Kangana Ranaut ने बरसाया प्यार अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में होने वाली हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह भाई आकाश और बहन ईशा को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. By Asna Zaidi 29 Feb 2024 in ताजा खबर New Update Kangana Ranaut Follow Us शेयर ताजा खबर: Kangana Ranaut on Anant Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग शुरु हो चुकी हैं. अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस की रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में होने वाली हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह भाई आकाश और बहन ईशा को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कंगना रनौत ने भी अनंत अंबानी की वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. अनंत अबानी ने भाई आकाश और बहन ईशा को लेकर कही ये बात Anant Ambani - Mera bhai mera Ram hai Behen Mata Rani ke saman hai He is well connected with his Dharma and Sanskar ❤️ pic.twitter.com/cslAYUcEdL — Gareeboo (@GareeboOP) February 28, 2024 आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान अनंत अंबानी से पूछा गया कि क्या उनके और उनके भाई-बहनों के बीच कोई कॉम्पिटिशन है, तो उन्होंने कहा, "कोई चिंता नहीं. मेरा भाई मेरा राम है और मेरी बहन मां के रूप में मेरे पास आती है और मेरी रक्षा करती है. वह जैसा कहेगी मैं वैसा ही करूंगा. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. हमारे बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. अगर हमें एक-दूसरे पर भरोसा है तो प्रतिस्पर्धा का सवाल ही नहीं उठता". कंगना रनौत ने की अनंत अबानी की तारीफ He seems really cultured, rooted and sensible , also doesn’t hang out with the bollywoodia mafia druggie gang … wish him the best… 🥰🙏 https://t.co/TJv4LHcqqD — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 28, 2024 वहीं उसी पोस्ट को कंगना रनौत ने ट्विटर पर री-पोस्ट करते हुए लिखा,"वह वास्तव में सुसंस्कृत, जड़ों से जुड़ा हुआ और समझदार लगता है, वह बॉलीवुड माफिया ड्रग गिरोह के साथ भी नहीं घूमता है. उन्हें शुभकामनाएं दें". अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) अनंत और राधिका मर्चेंट की 1-3 मार्च तक तीन दिवसीय भव्य शादी होगी. विवाह पूर्व उत्सव की शुरुआत जामनगर में 'अन्न सेवा' के साथ की गई, जिसमें जोड़े ने ग्रामीणों को खाना खिलाया. इस शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों के अलावा विश्व के गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं गेस्ट लिस्ट में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, शादी में आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और अन्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जहां रिहाना के गाने की उम्मीद है. Read More: Aisa Main Shaitaan: आर माधवन की धुन पर नाचता दिखा अजय देवगन का परिवार Ranveer Singh और Deepika Padukone ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा बॉबी देओल के बाद विक्की कौशल बनेंगे फिल्म एनिमल पार्क के खतरनाक विलेन Randeep Hooda स्टारर तेरा क्या होगा लवली का ट्रेलर हुआ रिलीज #Anant Ambani हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article