/mayapuri/media/media_files/2025/03/04/QX9nVToklLKKHAVeMppO.jpg)
Kangana Ranaut share Photos: एक्ट्रेस- सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन काफी चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं कंगना रनौत ने कर्नाटक के मंदिरों की अपनी हालिया यात्रा की तस्वीरें (Kangana Ranaut Photos) शेयर की हैं. जहां पहुंचकर कंगना रनौत ने कतील के श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर और कापू के श्री हेल मरियम्मा मंदिर में आशीर्वाद लिया.
कंगना रनौत ने कर्नाटक के मंदिरों का दौरा किया
आपको बता दें कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम (Kangana Ranaut Instagram) पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में कंगना रनौत श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर परिसर में आंखें बंद करके बैठी हुई हैं. दूसरी तस्वीर में वह पूजा करने के बाद पुजारी और मंदिर के कर्मचारियों से बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं. वह मंदिर के अंदर फोटो खिंचवाती भी नजर आईं.
मंदिर के अधिकारियों से बातचीत करती दिखीं कंगना
कुछ अन्य तस्वीरों में कंगना को अनुष्ठान करते और मंदिर के अधिकारियों से बातचीत करते देखा गया. अपने दौरे के लिए, उन्होंने पारंपरिक आभूषणों के साथ गुलाबी और लाल रंग की साड़ी पहनी थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,"आज कतील में देवी दुर्गा परमेश्वरी जी के दर्शन किए और पिछले कल कपू में मां मरियम्मा के पवन दर्शन हुए".
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच में हुई सुलह
वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ अपना पुराना कानूनी मामला खत्म किया. कंगना रनौत ने 28 फरवरी 2025 को इंस्टाग्राम (Kangana Ranaut Instagram) पर स्टोरी शेयर की. इस पोस्ट में एक्ट्रेस जावेद अख्तर के साथ कोर्ट से ही अपनी एक फोटो शेयर की हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, "आज जावेद जी और मैंने मध्यस्थता के ज़रिए अपने कानूनी मामले को सुलझा लिया है, मध्यस्थता में जावेद जी बहुत दयालु और दयालु रहे हैं, उन्होंने मेरे अगले निर्देशन के लिए गाने लिखने पर भी सहमति जताई".
कंगना का अपकमिंग प्रोजेक्ट (Kangana Ranaut Upcoming Projects)
कंगना रनौत आखिरी बार 'इमरजेंसी' (Emergency) में देखा था, जिसमें अभिनेत्री ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी. यह 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इमरजेंसी उस दौर पर आधारित है, जब इंदिरा गांधी ने 1975 से 1977 तक 21 महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की थी और उसके बाद की स्थिति. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी थे. फिलहाल कंगना रनौत वर्तमान में एक नई फिल्म पर काम कर रही हैं, जिसमें वह अपने तनु वेड्स मनु के सह-कलाकार आर माधवन के साथ फिर से काम कर रही हैं. दोनों कलाकार, जिन्होंने पहले सफल रोमांटिक कॉमेडी सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को खुश किया था, अब एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में फिर से साथ काम करेंगे.
Read More
Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर
War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?
क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी