Advertisment

Kangana slams Pakistan nuclear threat: कंगना रनौत ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ Asim Munir को लताड़ा, परमाणु हमले की धमकी पर बोलीं ‘भिखारी.....'

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना रनौत (National award winner kangana ranaut) ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ....

New Update
Kangana slams Pakistan nuclear threat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना रनौत (National award winner kangana ranaut) ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर (Pakistani Army Chief Asim Munir) के भारत के खिलाफ दिए गए परमाणु हमले वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम (Kangana Ranaut Instagram) स्टोरी पर इस बयान को री-शेयर करते हुए उन्हें ‘भिखारी आत्मघाती हमलावर’ बताया.

Kangana r

दरअसल, पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने हाल ही में फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है, और अगर देश को अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह “आधी दुनिया” को अपने साथ खत्म कर देगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर भारत ने पाकिस्तान के पानी के बहाव को रोका या डैम बनाया, तो पाकिस्तान उस डैम को नष्ट कर देगा.कंगना रनौत ने इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा  “ये एक भिखारी आत्मघाती हमलावर की तरह बात कर रहे हैं.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

असीम मुनीर का बयान और भारत-पाकिस्तान तनाव (Asim Munir say against India)

 Pakistan Army Chief

असीम मुनीर (Pak army chief ) ने अपने भाषण में कहा था, “हम एक न्यूक्लियर नेशन हैं. अगर हमें लगे कि हम खत्म होने जा रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ खत्म कर देंगे. हम इंतजार करेंगे कि भारत डैम बनाए और जैसे ही बनाएगा, हम उसे उड़ा देंगे.”यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नौ स्थानों पर ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा और जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास ड्रोन हमले किए, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस संघर्ष के चलते दोनों देशों के बीच चार दिनों तक सैन्य तनाव बना रहा, जो 10 मई को आपसी समझौते के बाद खत्म हुआ.

कंगना का पुराना बयान – ‘हम ही खतरा हैं’ (India and Pakistan tensions)

Kangana Ranaut

मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर कंगना रनौत ने भी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था,“इस समय देश युद्ध में है. हम सब बहुत ज्यादा नर्वस हैं. हमारी सेना हमारी रक्षा कर रही है, भगवान उनकी रक्षा करें. उन्हें सफलता मिले. हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा देश खतरे से दूर रहे… लेकिन जैसा कहा जाता है, हमें खतरा नहीं है, हम ही खतरा हैं.”

सोशल मीडिया पर बहस तेज (General Asim Munir)

Kangana Ranaut

कंगना रनौत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग उनके रुख की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे अनावश्यक उकसावे वाला मान रहे हैं. हालांकि, कंगना अपने स्पष्ट और बेबाक विचारों के लिए जानी जाती हैं और पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर बोल चुकी हैं.

FAQ

1. कंगना रनौत को किस इवेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
कंगना रनौत को न्यू दिल्ली 2025 वल्र्ड पैराथलेटिक्स चैम्पियनशिप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है, जिसमें वे पैराअथलीट्स के साहस, समावेशिता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देंगी 

2. 'सर्कल' फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खबर सच है? और यह कब रिलीज होगी?
जी हाँ, कंगना और आर. माधवन की फिल्म ‘Circle’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे दशहरा 2025 पर रिलीज़ करने की योजना है 

3. कंगना का पंजाब को लेकर हालिया बयान विवाद के केंद्र में क्यों रहा?
कंगना ने आरोप लगाया था कि ड्रग्स हिमाचल प्रदेश में पंजाब के रास्ते आ रहे हैं. इस बयान पर पंजाब की राजनीतिक पार्टियों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे निराधार बताया 

4. महिंदर कौर मामले में अदालत ने कंगना की याचिका का क्या फैसला सुनाया?
कंगना रनौत द्वारा महिंदर कौर पर कथित विवादित टिप्पणी के खिलाफ दाखिल की गई मानहानि याचिका को मुंबई उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है, जिससे यह मामला फिर से अदालत की प्रक्रिया में वापस आया है 

5. हाल ही में कंगना द्वारा किस वरिष्ठ अभिनेत्री की तारीफ स्वीकार की गई?
अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कंगना को “ब्रिलियंट, फेनोमे्नल” बताया. कंगना ने इस तारीफ को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शायर अंदाज़ में शेयर किया

Kangana Ranaut Asim Munir | Pak army chief | kangana ranaut news | Kangana Ranaut News Hindi | General Asim Munir | kangana ranaut movies | bollywood news 

Read More

coolie cast salary: कुली फिल्म का बजट बढ़ाया सितारों ने, जानिए किसने कितनी फीस ली

Abhinav Shukla casting director controversy: Isha Talwar के बाद अभिनव शुक्ला का खुलासा, कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

Mrunal Thakur on Dating Dhanush: धनुष के साथ अपने डेटिंग रूमर्स पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

Raveena Tandon On Stray Dogs: दिल्ली-एनसीआर में स्ट्रे डॉग्स को शेल्टर्स में भेजने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रवीना टंडन ने दी अपनी राय

Advertisment
Latest Stories