/mayapuri/media/media_files/2026/01/05/kannan-pattambi-2026-01-05-12-25-18.jpg)
Kannan Pattambi: मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टांबी (Kannan Pattambi) अब हमारे बीच नहीं रहे. 62 साल की उम्र में रविवार रात 4 जनवरी को करीब 11:40 बजे कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में किडनी संबंधी बीमारी के इलाज के दौरान उनका निधन (Kannan Pattambi Death) हो गया. इस दुखद खबर की पुष्टि उनके भाई, अभिनेता और फिल्ममेकर मेजर रवि ने की.
कब होगा कन्नन पट्टांबी का अंतिम संस्कार? (When will Kannan Pattambi last rites be performed?)
बता दें फिल्ममेकर और एक्टर मेजर रवि ने ने इंस्टाग्राम पर मलयालम में लिखे एक पोस्ट में अपने छोटे भाई कन्नन पट्टांबी के निधन की दुखद खबर कन्फर्म की.उन्होंने कन्नन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे भाई, कन्नन पट्टांबी, जो एक फिल्म प्रोडक्शन कंट्रोलर थे, कल रात 11:41 बजे उनका निधन हो गया.उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे पट्टांबी के नजंगट्टीरी स्थित घर पर होगा.मेरे छोटे भाई, कन्नन पट्टांबी, स्वर्ग सिधार गए हैं.ओम शांति.” उनके निधन के बाद, मलयालम फिल्म उद्योग के कई कलाकारों और तकनीशियनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनके देहांत से एक ईमानदार और मेहनती कलाकार को खोने का दुख व्यक्त किया जा रहा है.
Hema Malini ने Dharmendra के दर्दनाक आखिरी दिनों को किया याद
कन्नन पट्टाम्बी कौन थे? (Who was Kannan Pattambi)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/05/kannan-pattambi-2026-01-05-12-22-29.jpg)
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कन्नन पट्टाम्बी एक प्रोडक्शन कंट्रोलर थे और कई फिल्मों में भी दिखे.उन्होंने अपने भाई रवि के साथ काम किया, जो बाद में फिल्ममेकर बन गए.कन्नन पट्टांबी ने मेजर रवि की डायरेक्ट और प्रोड्यूस की हुई फिल्मों में काम किया.राजीव गांधी की हत्या के केस की जांच के दौरान रवि के अनुभवों पर आधारित मिशन 90 डेज़, रवि की उन फिल्मों में से एक थी, जिसके प्रोडक्शन का कन्नन हिस्सा थे.
Border 2 Cast: Sunny Deol समेत बॉर्डर 2 की पूरी स्टारकास्ट की फीस हुई रिवील
कन्नन पट्टाम्बी का फिल्मी करियर
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/05/kannan-pattambi-1-2026-01-05-12-22-47.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/05/kannan-pattambi-2026-01-05-12-22-47.jpg)
कन्नन पट्टाम्बी ने मलयालम फिल्म उद्योग में लगभग 30 वर्षों तक दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया . उन्होंने न केवल अभिनय किया बल्कि 'प्रोडक्शन कंट्रोलर' के रूप में भी पर्दे के पीछे अपनी पहचान बनाई. अपने करियर में उन्होंने 23 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने मोहनलाल और मलयालम के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया. 'पुलिमुरुगन', 'मिशन 90 डेज', 'कंधार', 'क्रेजी गोपालन', 'पुनरधिवासम', 'ओडियन' और '12वां आदमी' जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में उनकी भूमिकाओं की काफी सराहना हुई.
King 2: धुरंधर के बाद ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ होगी दो पार्ट में रिलीज?
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. कन्नन पट्टांबी कौन थे? (Who was Kannan Pattambi?)
कन्नन पट्टांबी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और प्रोडक्शन कंट्रोलर थे.
Q2. कन्नन पट्टांबी का निधन कब हुआ? (When did Kannan Pattambi pass away?)
उनका निधन रविवार रात 4 जनवरी को हुआ.
Q3. कन्नन पट्टांबी की उम्र कितनी थी? (How old was Kannan Pattambi at the time of his death?)
निधन के समय उनकी उम्र 62 साल थी.
Q4. कन्नन पट्टांबी की मौत कहां हुई? (Where did Kannan Pattambi die?)
कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ.
Q5. कन्नन पट्टांबी की मौत का कारण क्या था? (What was the cause of Kannan Pattambi’s death?)
वे किडनी से जुड़ी बीमारी का इलाज करा रहे थे.
Tags : Kannan Pattambi movies
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)