/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/king-2-2026-01-03-11-46-21.jpg)
King 2: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही महीने में जबरदस्त कलेक्शन दर्ज किया. वहीं अब फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद मेकर्स ने धुरंधर 2 (Dhurandhar 2) की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 घोषित कर दी है, जहां इसका सीधा मुकाबला यश की टॉक्सिक से होगा. धुरंधर की सफलता ने इंडस्ट्री में सीक्वल और मल्टी-पार्ट फिल्मों के ट्रेंड को और मजबूती दी है, जिससे अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'किंग' (King) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'लव एंड वॉर'(Love & War) को लेकर भी नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
King Movie: ‘किंग’ में Deepika Padukone से रोमांस करेंगे Shah Rukh Khan
क्या किंग और 'लव एंड वॉर' का बनेगा सीक्वल (Will there be a sequel to King and 'Love and War'?)
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'किंग' और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' को भी दो पार्ट में रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है. सोर्स ने कहा, "ऐसा तभी होगा जब दोनों बड़े नामों के पास अपनी फिल्मों को दो हिस्सों में बांटने के लिए काफी फुटेज होगा. अभी, वे दोनों फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, और धुरंधर की सफलता का एनालिसिस करते हुए यह सिर्फ शुरुआती बातचीत है. फिल्में एक पार्ट में आनी चाहिए या दो, इस पर आखिरी फैसला एडिट टेबल पर लिया जाएगा".
Border 2: ‘घर कब आओगे’ इवेंट में पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए Sunny Deol
दोनों पार्ट्स के बीच होगा छह महीने का गैप
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/shah-rukh-khan-and-sanjay-leela-bhansali-2026-01-03-11-34-42.jpg)
वहीं रिपोर्ट ने आगे कहा, "दो पार्ट का मतलब सिर्फ सैटेलाइट और डिजिटल से ज्यादा पैसा ही नहीं है, बल्कि सब-ट्रैक्स को एक्सप्लोर करने के लिए ज्यादा क्रिएटिव फ्रीडम भी है. धुरंधर ने सभी क्रिएटर्स के साथ-साथ बिजनेस के बड़े नामों में भी एक नया नजरिया डाला है. अगले कुछ महीने रोमांचक होंगे". वहीं दूसरी ओर धुरंधर के सीक्वल 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. यह बॉक्स ऑफिस पर यश स्टारर टॉक्सिक से मुकाबला करेगी, जो उसी दिन रिलीज होने वाली है.
19 मार्च 2026 को रिलीज होगी 'धुरंधर' 2 (Dhurandhar 2 will release on March 19, 2026)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/dhurandhar-2025-12-12-13-50-43.jpg)
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का दूसरा भाग पहले भाग के ठीक तीन महीने बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म निर्माताओं ने यह खबर पहले भाग के अंत में जारी की, जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. 'धुरंधर 2' 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कब रिलीज होगी 'किंग' (King release to 2026)
शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' के बाद फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. एक्टर की फिल्म के मेकर्स ने पिछले महीने उनके जन्मदिन पर इसका पहला लुक रिलीज़ किया था, जिसका सबको इंतज़ार था. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स केसपोर्ट में बनी किंग को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज़ होगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे कई और एक्टर्स भी हैं.
Stranger Things Season 6: क्या नेटफ्लिक्स बनाएगा स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 6?
60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी 'लव एंड वॉर'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/02/14/D8HNPEhizouVPgPtjNsJ.jpg)
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love & War) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'लव एंड वॉर' 60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे संघर्ष के दौर का एक प्रेम त्रिकोण बताया गया है. इसमें रणबीर और विक्की कथित तौर पर वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ को लेकर क्या बड़ी खबर है? (What is the big update about King and Love and War?)
खबर है कि धुरंधर की बड़ी सफलता के बाद मेकर्स इन दोनों फिल्मों को दो पार्ट में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं.
Q2. शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ किस जॉनर की होगी? (What genre is Shah Rukh Khan’s film King?)
किंग एक बड़े स्केल की एक्शन-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख खान दमदार अवतार में नजर आएंगे.
Q3. ‘लव एंड वॉर’ में कौन-कौन से कलाकार हैं? (Who are the main actors in Love and War?)
संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अहम भूमिकाओं में हैं.
Q4. क्या ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ सच में दो पार्ट में आएंगी? (Are King and Love and War officially confirmed as two-part films?)
फिलहाल मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री में इसको लेकर जोरदार चर्चा है.
Q5. इन फिल्मों को दो पार्ट में बनाने की वजह क्या है? (Why are makers opting for two-part films now?)
धुरंधर जैसी फिल्मों की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस सफलता ने मल्टी-पार्ट फिल्मों का ट्रेंड मजबूत किया है.
Tags : Love and War 2026 | Love and War film | Love and War cast and crew
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)