Advertisment

Jay Bhanushali: 14 साल बाद अलग हुए जय भानुशाली और Mahhi Vij

ताजा खबर: Jay Bhanushali: जय भानुशाली और माही विज ने ऑफिशियली अपने अलग होने की घोषणा कर दी है. शादी के 14 साल बाद, कपल ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है.

New Update
Jay Bhanushali and Mahhi Vij
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jay Bhanushali: पॉपुलर टीवी कपल जय भानुशाली (Jay Bhanushali)  और माही विज (Mahhi Vij) एक बार फिर सुर्खियों में हैं.यह कपल नवंबर 2025 से अपनी शादी में दिक्कतों की अफवाहों के बाद से खबरों में है.अब, जय भानुशाली और माही विज ने ऑफिशियली अपने अलग होने की घोषणा कर दी है. शादी के 14 साल बाद, कपल ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है.इस खबर से उनके फैंस गहरे सदमे में हैं.

Advertisment

Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce:जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर माही विज का करारा जवाब "क्या आप मेरे..."

क्या जय भानुशाली और माही विज का हो चुका हैं तलाक? (Are Jay Bhanushali and Mahhi Vij divorced?)

Mahi Vijआपको बता दें कि जय भानुशाली और माही विज ने  5 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने अलग होने की घोषणा की.स्टेटमेंट में कपल ने कहा, “आज, हम जिदगी नाम के सफर पर अलग होने का फैसला करते हैं, फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते हैं.शांति, विकास, दया और इंसानियत हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं.अपने बच्चों, तारा, खुशी और राजवीर के लिए, हम सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त बनने और उनके लिए जो भी सही होगा, वह करने के लिए कमिटेड हैं”.

कपल ने तलाक लेने पर कही ये बात

Mahi Vij Jay Bhanushaliवहीं बयान में कपल ने आगे लिखा, “भले ही हम अलग-अलग रास्ते पर चलते हैं, लेकिन इस कहानी में कोई विलेन नहीं है और इस फैसले से कोई नेगेटिविटी जुड़ी नहीं है.कोई भी नतीजा निकालने से पहले, कृपया जान लें कि हम ड्रामा के बजाय शांति और सबसे ऊपर समझदारी चुनते हैं.हम एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहेंगे और दोस्त बने रहेंगे, जैसा कि हम हमेशा से रहे हैं.आपसी सम्मान के साथ, हम आगे बढ़ते हुए आपसे सम्मान, प्यार और दया की उम्मीद करते हैं.माही विज और जय भानुशाली”. 

Hema Malini ने Dharmendra के दर्दनाक आखिरी दिनों को किया याद

माही विज और जय भानुशाली ने कब लिया था तलाक? (When did Mahhi Vij and Jay Bhanushali get divorced?)

Mahi Vij Jay Bhanushali

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय भानुशाली और माही विज 2025 की शुरुआत में अलग हो गए थे, लेकिन कपल ने हाल तक इस पर ऑफिशियली कोई कमेंट नहीं किया था.रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि माही एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपये मांग रही थीं, इन आरोपों को उन्होंने बाद में एक YouTube व्लॉग में खारिज कर दिया था.नवंबर 2025 में माही ने कहा, “मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे लगा कि इससे पहले कि यह गंदा हो जाए, बोलना बेहतर है.मैं पढ़ रही हूं कि मेरे डिवोर्स पेपर्स पर साइन हो गए हैं.प्लीज़ मुझे पेपर्स दिखाओ.जब तक हम कुछ नहीं कहते, किसी को भी हमारी पर्सनल लाइफ में दखल देने का हक नहीं है.भले ही हम पब्लिक फिगर हैं, हम आपको उतना ही बताएंगे जितना हम बताना चाहते हैं.एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैंने एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपये मांगे हैं.यह आपको किसने बताया? मुझे समझ नहीं आता कि एलिमनी क्या होती है.मेरे हिसाब से, जब कोई आदमी मेहनत करता है, तो अलग होने पर किसी औरत का उस पैसे पर हक नहीं होता.जब तक मैं आप लोगों को न बताऊं, प्लीज़ किसी भी खबर पर यकीन मत करना.प्लीज़ हमारी प्राइवेसी का सम्मान करो.जय मेरा परिवार है, वह हमेशा रहेगा, वह मेरे बच्चे का एक बहुत अच्छा पिता है, और एक बहुत अच्छा इंसान है”.

Border 2 Cast: Sunny Deol समेत बॉर्डर 2 की पूरी स्टारकास्ट की फीस हुई रिवील

कब हुई थी जय भानुशाली और माही विज की शादी? (When did Jay Bhanushali and Mahhi Vij get married?)

Mahi Vij

31 दिसंबर 2009 को जय भानुशाली ने माही विज को प्रपोज किया और 2010 में दोनों ने शादी कर ली. अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के इन सालों में, वे अक्सर परफेक्ट कपल गोल्स देते रहे हैं और टीवी पर सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक के तौर पर राज भी किया है. उन्होंने 2012 में नच बलिए सीजन 5 में हिस्सा लिया और इसे एक साथ जीता भी. जय भानुशाली और माही विज के तीन बच्चे हैं. उन्होंने 2017 में अपने बेटे और बेटी, राजवीर और खुशी को गोद लिया था. इस कपल की पहली बायोलॉजिकल बेटी तारा 2019 में हुई थी.

कौन से सीरियल में नजर आ रही हैं माही विज (In which serial is Mahi Vij seen?)

Mahi Vij

वर्क फ्रंट की बात करें तो माही विज ने हाल ही में नौ साल बाद टीवी पर वापसी की है.वह अभी शो 'सहर होने को है' में नजर आ रही हैं.प्रोफेशनल फ्रंट पर, जय अभी रियलिटी शो, लाइव इवेंट्स होस्ट करने में बिज़ी हैं.

King 2: धुरंधर के बाद ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ होगी दो पार्ट में रिलीज?

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. जय भानुशाली कौन हैं? (Who is Jay Bhanushali?)

जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और होस्ट हैं, जिन्हें कई पॉपुलर शोज़ से पहचान मिली है.

Q2. जय भानुशाली और माही विज क्यों चर्चा में हैं? (Why is Jay Bhanushali in the news?)

दोनों ने 14 साल की शादी के बाद आपसी सहमति से तलाक लेने की आधिकारिक घोषणा की है.

Q3. जय और माही ने अलग होने का फैसला कब लिया? (When did rumors about their relationship issues begin?)

नवंबर 2025 से उनके रिश्ते में परेशानी की खबरें सामने आ रही थीं, जिसके बाद अब दोनों ने अलग होने का फैसला सार्वजनिक किया.

Q4. क्या जय भानुशाली और माही विज का तलाक आपसी सहमति से हुआ है? (Was the divorce a mutual decision?)

हां, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है.

Q5. इस खबर पर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did fans react to the news?)

इस खबर से फैंस को गहरा सदमा लगा है और सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.

Tags : Jay Bhanushali | Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce | tv actor jay bhanushali | Mahhi Vij | Mahhi Vij kids | Mahhi Vij Instagram | Mahhi Vij husband | Mahhi Vij Daughter

Advertisment
Latest Stories