/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/kapil-sharma-show-new-season-2025-12-17-16-54-43.jpg)
ताजा खबर: कॉमेडी का सबसे लोकप्रिय शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है. शो का चौथा सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. इससे पहले ही मेकर्स ने पहले एपिसोड की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. खास बात यह है कि इस सीजन के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं.
Read More: वॉर 2 से Housefull 5 तक, जब बॉलीवुड सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरे
कपिल शर्मा ने किया प्रियंका का शानदार स्वागत (The Great Indian Kapil Show Season 4)
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा, प्रियंका चोपड़ा का बेहद गर्मजोशी और मजेदार अंदाज में स्वागत करते हैं. कपिल अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रियंका से फ्लर्ट करते नजर आते हैं, जिस पर प्रियंका भी खुलकर हंसती दिखाई देती हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री वीडियो में साफ झलकती है और यही वजह है कि फैंस पहले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सुनील ग्रोवर से लेकर कृष्णा अभिषेक तक ने बांधा समां
/mayapuri/media/post_attachments/img/popcorn/movie_lists/kapil-sharma-returns-the-great-indian-kapil-show-season-4--ott-release-date--full-details-20251210165256-4032-442426.jpg)
वीडियो में आगे सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपनी जबरदस्त कॉमेडी से माहौल को और भी मजेदार बना देते हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Kapil Show)अपने किरदार में प्रियंका को इतना हंसा देते हैं कि वह हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती हैं. इतना ही नहीं, प्रियंका सुनील ग्रोवर के साथ गाना गाती भी नजर आती हैं, जो दर्शकों के लिए एक खास ट्रीट साबित होने वाली है.कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek Kapil Show) और कीकू शारदा की टाइमिंग और पंचलाइन भी वीडियो में काफी दमदार नजर आ रही है. कॉमेडियन की मस्ती देखकर साफ कहा जा सकता है कि शो का पहला एपिसोड पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है.
ead More: Anant Ambani संग Messi पहुंचे वनतारा, हनुमान जी की पूजा कर जीता फैन्स का दिल
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो (Kapil Sharma Netflix show)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202512/priyanka-chopra--kapil-sharma-102710830-16x9_0-564467.jpeg?VersionId=61y5XuwV5n0bE4VUVypAn1JvV8u5rmgN&size=690:388)
पहले एपिसोड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की सादगी, हंसी और मस्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि प्रियंका (Desi Girl Priyanka Chopra) का यह एपिसोड शो के अब तक के सबसे मजेदार एपिसोड्स में से एक साबित हो सकता है.
करियर फ्रंट पर क्या कर रहे हैं कपिल और प्रियंका?
/mayapuri/media/post_attachments/newindianexpress/2025-12-11/wken38xg/kapilgreat-692986.jpg?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा हाल ही में अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर चर्चा में रहे हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi ) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वह हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं.
Read More: Juhi Chawla बनीं भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री, 7,790 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ रचा इतिहास
FAQ
Q1. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन कब शुरू हो रहा है?
Ans: शो का नया सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
Q2. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले एपिसोड में कौन गेस्ट होंगे?
Ans: पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा बतौर गेस्ट नजर आएंगी.
Q3. प्रियंका चोपड़ा शो में किस अंदाज में नजर आएंगी?
Ans: वह शो में मस्ती करती, हंसती-खिलखिलाती और कॉमेडी का भरपूर आनंद लेती नजर आएंगी.
Q4. कपिल शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा का स्वागत कैसे किया?
Ans: कपिल शर्मा ने प्रियंका का मजेदार और फ्लर्टी अंदाज में जोरदार स्वागत किया.
Q5. पहले एपिसोड में कौन-कौन से कॉमेडियन दिखाई देंगे?
Ans: शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाएंगे.
Read More:15 साल की उम्र में रहमान डकैत ने की थी मां की हत्या ?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)