कपिल शर्मा Kis Kisko Pyaar Karoon 2 के साथ बड़े पर्दे पर करेंगे वापसी?

ताजा खबर: कपिल शर्मा से बहुत जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. कपिल शर्मा बहुत जल्द किस किस को प्यार करूं के पार्ट 2 के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं.

New Update
Kis Kisko Pyaar Karoon
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के जरिए लंबे समय से टीवी पर धमाल मचा रहे हैं. लेकिन कपिल शर्मा काफी समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. इस बीच कपिल शर्मा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं एक्टर बहुत जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. 

किस किस को प्यार करूं के पार्ट 2 में नजर आएंगे कपिल शर्मा

Kis Kisko Pyaar Karoon movie review - India TV Hindi

आपको बता दें कपिल शर्मा बहुत जल्द किस किस को प्यार करूं के पार्ट 2 के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. जी हां, आपने सही सुना पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 में अभिनय करेंगे. वहीं  कपिल शर्मा ने किस किसको प्यार करूं 2 के लिए साइन कर लिया है और वह कॉमिक स्पेस में अपनी वापसी को लेकर उत्साहित हैं. 

इस साल के अंत में शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

comedian turned actor kapil sharma got nine film offers after trailer  release of Zwigato -Hindi Filmibeat

वहीं रिपोर्ट में आगे बताया गया कि, "किस किसको प्यार करूं के बाद, कपिल शर्मा ने विभिन्न शैलियों के साथ प्रयोग किया और अब वह एक शुद्ध कॉमिक एंटरटेनर के साथ वापसी करने के लिए उत्सुक हैं. उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है और उम्मीद है कि वह इस साल के अंत से शूटिंग शुरू कर देंगे".

अनुकल्प गोस्वामी करेंगे फिल्म का निर्देशन 

Anukalp Goswami pens 'Bhaag Bakool Bhaag'

इसके साथ- साथ रिपोर्ट में आगे बताया कि फिल्म  किस किस को प्यार करूं 2 का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी करेंगे. सूत्र ने बताया, "अनुकल्प ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है और इसे बड़े पर्दे के लिए निर्देशित भी करेंगे. दूसरी ओर अब्बास मस्तान इस प्रोजेक्ट की रचनात्मक देखरेख करेंगे और अपनी विशेषज्ञता को कहानी में शामिल करेंगे. फिल्म का निर्माण रतन जैन कर रहे हैं". 

साल 2015 में रिलीज हुई थी किस किस को प्यार करूं 

Kis Kisko Pyaar Karoon (2015) - IMDb

किस किस को प्यार करूं अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म है. स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इस रोमांटिक कॉमेडी में अरबाज खान, एली एवराम, सुप्रिया पाठक, वरुण शर्मा, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी और साई लोकुर ने अभिनय किया है.

ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं करने पर कपिल शर्मा ने कही थी ये बात

महादेव बैटिंग ऐप मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी मिला ED का समन

 वहीं एक इंटरव्यू में कपिल  शर्मा से पूछा गया कि किस वजह से वे ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं कर पाए, तो उन्होंने खुलकर बताया, "मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि मैं अपने कम्फर्ट जोन में रहकर कुछ अच्छा काम कर पाया और अच्छी कमाई कर पाया. लेकिन अगर मुझे उस दायरे से बाहर निकलकर कड़ी धूप में काम करना पड़े, तो स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए ताकि यह इसके लायक लगे. मैं सिर्फ वही फिल्में करना चाहता हू्ं जो मेरे दिल को छू जाएं. यह मेरे लिए प्राथमिकता थी और यह हमेशा प्राथमिकता रहेगी. मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्में नहीं करना चाहता. मैंने काफी कमाया है. मैं बहुत अमीर हूं”.

Read More:

Kangana Ranaut को मिला कानूनी नोटिस, मांगनी होगी सिख समुदाय से माफी

'सिंघम' एक्ट्रेस Suhasini Deshpande का हुआ निधन

TMKOC के भिड़े उर्फ ​​मंदार चंदवादकर ने छोड़ा शो, एक्टर ने किया खुलासा

ऋतिक रोशन के घर में शिफ्ट हुई Shraddha Kapoor, अक्षय कुमार बने पड़ोसी

Latest Stories