कपूर परिवार में हर फेस्टिवल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. बीते दिन परिवार ने क्रिसमस के ख़ास मौके पर दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के घर लंच का कार्यक्रम रखा. जिसमें कपूर परिवार के सदस्य शामिल हुए. इस कार्यक्रम का हिस्सा कौन- कौन रहा, आइए जानते हैं.
रणबीर और आलिया
क्रिसमस के दिन लंच कार्यक्रम पर एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ नज़र आए. इस मौके पर आलिया ने एक स्लीव्सलेस बर्गंडी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. आलिया अपने इस लुक में स्लीक पोनीटेल के साथ फुल फेस्टिवल वाइब देती नजर आईं. बात करें अगर मेकअप की तो हमेशा की तरह वह नो-मेकअप लुक में दिखी. इस दौरान उन्होंने हील्स पहनी हुई थी. ज्वेलरी के लिए आलिया ने गोल्डन कलर की सिंपल रिंग और इयररिंग को चुना. वहीँ रणबीर की बात करे तो उन्होंने वाइट टीशर्ट और जीन्स पहनी हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने ब्लू स्ट्रीप स्टाइल शर्ट को कैरी किया था. इस सेलिब्रेट के मौके पर रणबीर ने राहा को अपनी गोद में उठाया हुआ था.
राहा कपूर
रणबीर और आलिया की बेटी राहा इस मौके पर व्हाइट कलर की फूलों वाली फ्रॉक में नजर आईं. इस फ्रॉक में हल्के गुलाबी एम्बेलिशमेंट्स और कमर पर एक छोटा-सा ब्यूटिफुल बो था. जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं. इस दौरान पैपराजी के सामने आकर राहा ने हाथ हिलाते हुए 'हाय फैंस' भी कहा. इसके बाद जाते हुए सभी को फ्लायंग किस भी दी.
नीतू कपूर
एक्टर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर इस दौरान वाइट आउटफिट में देखी गई.
रणधीर कपूर
इस दौरान रणधीर कपूर क्रिसमस के रंग में रंगे नजर आए. वे लाल रंग की टीशर्ट पहने दिखे. साथ ही उन्होंने सांता वाली कैप भी लगाई हुई थी.
नीला देवी
इस मौके पर शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी दिखी. उन्होंने पर्पल साड़ी पहनी थी.
रीमा कपूर
रीमा कपूर भी इस आयोजन में अपने पति मनोज जैन के साथ पहुँची थी.
अरमान जैन
रीमा जैन के बेटे अरमान जैन अपनी पत्नी अनीसा मल्होत्रा और बेटे के साथ इस लंच कार्यक्रम में पहुंचे.
नव्या नवेली नंदा
इस मौके पर नव्या नवेली नंदा अपने भाई अगस्त्य नंदा के साथ नज़र आई. क्रिसमस सेलेब्रेशन के लिए नव्या ने ब्लैक एंड वाइट शोर्ट ड्रेस को चुना. वहीँ उनके भाई अगस्त्य सिंपल लुक में देखे गए.
नताशा
क्रिसमस के मौके पर आयोजित किए गए लंच कार्यक्रम में रितु नंदा की बेटी नताशा भी देखी गई.
आपको बता दें कि क्रिसमस लंच प्रोग्राम की प्रथा दिवंगत अभिनेता शशि कपूर और उनकी पत्नी जेनिफर केंडल द्वारा शुरू की गई थी.
By Priyanka Yadav
Read More
Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी
फतेह और गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन
जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात
Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी