Advertisment

Karan Johar announces new film Kesari Chapter 2: Karan Johar ने किया नई फिल्म का एलान, ट्रोल्स पर किया जमकर कटाक्ष

ताजा खबर: Karan Johar announces new film Kesari 2: करण जौहर ने अपकमिंग फिल्म की घोषणा की है. उन्होंने प्रोजेक्ट का नाम नहीं बताया, लेकिन ट्रोल्स पर कटाक्ष किया है.

New Update
Karan Johar announces new film Kesari Chapter 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Karan Johar announces new film Kesari Chapter 2: करण जौहर ( Karan Johar) ने हिंदी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में देकर बेहतरीन निर्माता और निर्देशकों में अपनी जगह बनाई है. अपनी फिल्मों के साथ-साथ वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं अब करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस ( Dharma Productions) के 24वें नवोदित फिल्म निर्माता को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा (Karan Johar announces new film) की है, जिसे कई लोग केसरी 2 (Kesari 2) मान रहे हैं. यही नहीं करण जौहर ने नेपोटिज्म टैग के लिए ट्रोल्स पर कटाक्ष करते हुए एक संक्षिप्त प्री-अनाउंसमेंट नोट शेयर किया.

करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट (Karan Johar Share Post)

आपको बता दें करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस के 24वें नवोदित फिल्म निर्माता को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. लेकिन अभी तक निर्माता ने प्रोजेक्ट का नाम नहीं बताया. करण जौहर ने नेपोटिज्म टैग के लिए ट्रोल्स पर कटाक्ष करते हुए एक नोट भी शेयर किया. इस नोट को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, "जब मैंने 2003 में कल हो ना हो के साथ धर्मा में सक्रिय भूमिका में कदम रखा, तब मैंने फिल्मों का निर्माण शुरू किया. विचार फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों को सशक्त बनाने का था ताकि वे आगे बढ़ सकें. हमने इसे सही किया. हमने इसे गलत किया, लेकिन इरादा हमेशा ऐसी कहानियां और फिल्में पेश करना था जिन पर हमें विश्वास था. मकसद सिर्फ मनोरंजन करना, प्रशंसा पाना या फिल्मों का मजा लेना था".

करण जौहर ने किया नई फिल्म का एलान (Karan Johar announces new film)

karan johar

अपनी बात को जारी रखते हुए करण जौहर ने आगे कहा, "मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हमारी अगली पेशकश 24वीं नवोदित फिल्म निर्माता है जिसे हमने हिंदी सिनेमा में पेश किया है! (ट्रोल करने वालों के लिए रोचक तथ्य: उनमें से 90% 'बाहरी' हैं) मैं शायद ही कभी किसी फ़िल्म की रिलीज़ से पहले नोट्स लिखता हूँ, लेकिन कुछ फ़िल्में मुझे उत्साहित करती हैं, मुझे ऊर्जा देती हैं और मुझे प्रेरित करती हैं जिस तरह से इस फ़िल्म की प्रक्रिया ने किया है".

करण जौहर ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना

Karan Johar

इसके साथ- साथ करण जौहर ने कहा, "हमारे सहयोगी निर्माता और नवोदित निर्देशक 4 साल से इस फिल्म की यात्रा पर हैं. निर्देशक ने महामारी की देरी और अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों से निपटने के लिए अपनी फिल्म पर लगातार काम करने के अलावा और कुछ नहीं किया. मैं फिल्म और टीम को इतना निरंतर समर्थन और प्यार देने वाले अभिनेताओं और तकनीशियनों की टीम से प्रेरित हूं. कोई भी व्यावसायिक सफलता की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है, लेकिन मैं पूरे दिल से कह सकता हूं कि यह फिल्म धर्मा की सबसे गौरवपूर्ण फिल्मों में से एक है! मैं यह एक फिल्म निर्माता और एक दर्शक के रूप में कहता हूं. मैं टीम के लिए प्रार्थना करता हूं कि दर्शक उनके जुनून के रंग में रंग जाएं फिल्मों में मिलते हैं! करण जौहर".

21 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी फिल्म 'केसरी'

Kesari

वहीं फिल्म 'केसरी' अनुराग सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन-वॉर फिल्म है. इसे करण जौहर, अरुणा भाटिया, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और सुनीर खेत्रपाल द्वारा संयुक्त रूप से धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, एज़्योर एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले निर्मित किया गया है. फिल्म में अक्षय ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई, जिन्होंने इतिहास की सबसे क्रूर अंतिम लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के सैनिकों का नेतृत्व किया था. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका मे नज़र आये हैं, जबकि परिणीति चोपड़ा, मीर सरवर, वंश भारद्वाज, जसप्रीत सिंह, विवेक सैनी और विक्रम कोचर ने सहायक भूमिकाओं का निर्वहन किया है. फिल्म केसरी 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Tags : Kesari Chapter 2 Release Date | r madhwan | alia bhatt karan johar movies | Karan Johar news | karan johar news today | akshay kumar | akshay kumar news | akshay kumar news in hindi | Actress Ananya Pandey not present in content

Read More

Tira Grazia Fashion Awards 2025: टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स में छाए टाइगर श्रॉफ और तृप्ति डिमरी, जानें कौन-कौन से स्टार्स ने जीते अवॉर्ड

India's Got Latent Controversy: Samay Raina को महाराष्ट्र साइबर सेल से मिला तीसरा समन, 24 मार्च को दर्ज होगा बयान!

Janhvi Kapoor और Ajay Devgn ने कृष्णा काली मंदिर में माथा टेका, वीडियो हुए वायरल

Chahal and RJ Mahvash video: युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच आरजे महवश के साथ बिताया समय, वीडियो हुआ वायरल

 

 

 

Advertisment
Latest Stories