/mayapuri/media/media_files/2025/03/20/zWm1eoapIXgvINT6jPfG.jpg)
Tira Grazia Fashion Awards 2025 Winner List: मुंबई के वर्ली इलाके में 19 मार्च की रात टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 (Tira Grazia Fashion Awards) का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड्स नाइट में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए. अनुषा दांडेकर ने समारोह की मेजबानी करके रात को और भी आकर्षक बना दिया. टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 (Tira Grazia Fashion Awards 2025), टाइटल पार्टनर टीरा ब्यूटी के साथ, ब्लेंडर्स प्राइड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर द्वारा सह-संचालित, विवज फैशन स्कूल के सहयोग से, भारतीय फिल्म बिरादरी के ट्रेंडसेटर्स को सम्मानित किया गया. ऐसे में चलिए जानते हैं किसे कौन सा अवॉर्ड मिला.
नीचे देखे टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट.(Tira Grazia Fashion Awards 2025 Winners List)
Rising Star: Vedang Raina
Fashion Trailblazer: Samantha Ruth Prabhu
Always in Style: Malaika Arora
Gen Z Style Star: Khushi Kapoor
People's Choice: Wamiqa Gabbi
One & Only Style Icon: Tamannah Bhatia
Fashion Rule Breaker of the Year: Shalini Passi
Mouldbreaker of the Year: Tripti Dimri
Most Loved Style: Ishaan Khattar
Sustainability: Ashita Singhal, Paiwand
Accessories: Shivam Punjya, Behno
Artisanal Indianwear: Abhinav Mishra
Breakout Label of the Year: Ritwik Khanna, Rkivecity
India Modern: Ateev Anand, Re-ceremonial
Fashion Disruptor of the Year: Tiger Shroff
Legacy in Fashion: Abu Jani & Sandeep Khosla
टीरा ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स
टीरा ग्राजिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "हम लगातार फैशन में इनोवेटर्स की अगली लहर की तलाश कर रहे हैं. इस साल, हमने क्रिएटिव और ट्रेलब्लेज़र के एक समूह को सावधानीपूर्वक क्यूरेट किया है, जो अपने आगे की सोच वाले डिज़ाइन और शक्तिशाली कथाओं के साथ, उद्योग पर एक अमिट छाप छोड़ रहे हैं. ग्राजिया फैशन अवार्ड्स के माध्यम से, हम डिज़ाइनरों, कंटेंट क्रिएटर्स और फैशन फॉरवर्ड नामों का जश्न मनाते हैं जिन्होंने अपनी मौलिकता और जुनून के साथ खेल को फिर से परिभाषित किया है".
Read More
Janhvi Kapoor और Ajay Devgn ने कृष्णा काली मंदिर में माथा टेका, वीडियो हुए वायरल
Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म