/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/fish-venkat-death-2025-07-19-11-17-28.jpeg)
Fish Venkat Death: तमिल इंडस्ट्री से एक और बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. बता दें वरिष्ठ एक्टर और हास्य एक्टर फिश वेंकट (Fish Venkat) का शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को निधन हो गया हैं. एक्टर ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस (Fish Venkat Death) ली. वहीं एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं.
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ICU में एडमिट थे फिश वेंकट
आपको बता दें कि किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे फिश वेंकट ने हैदराबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. फिश वेंकट को हाल ही में किडनी फेल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे एक्टर
वहीं इस महीने की शुरुआत में फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने वन इंडिया से बात करते हुए अपने पिता की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताया और बताया कि प्रभास की टीम ने उन्हें आर्थिक मदद की पेशकश की है. उन्होंने कहा, "पिताजी की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. उनकी हालत बहुत गंभीर है और वे आईसीयू में हैं. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत है. इसमें कम से कम ₹50 लाख का खर्च आएगा. प्रभास के सहायक ने हमें फ़ोन किया और आर्थिक मदद की पेशकश की. उन्होंने कहा कि जब उनका ट्रांसप्लांट हो जाए तो उन्हें सूचित कर दें ताकि खर्चा पूरा हो सके."
एक्टर को नहीं मिली फाइनेंशियल मदद
हालांकि, बाद में फिश वेंकट के परिवार के एक अन्य सदस्य ने सुमन टीवी को बताया कि कॉल फर्जी थी और उन्हें प्रभास से कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने कहा, "दरअसल, ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि पता चल सके कि कोई हमारी मदद कर सकता है या नहीं. किसी अनजान व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का सहायक बताकर फोन किया. बाद में हमें पता चला कि यह एक फर्जी कॉल थी. उसे तो पता भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है. हमें अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है."
फिश वेंकट का करियर
फिश वेंकट तेलुगु सिनेमा में हास्य और खलनायक की भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. अपनी मजबूत तेलंगाना बोली के कारण उन्हें वर्षों से 'फिश' उपनाम मिला था. इन वर्षों में, उन्होंने बनी, अधूर्स, धी और मीरापाके जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया.उन्हें हाल ही में अहा थ्रिलर फिल्म कॉफ़ी विद अ किलर में देखा गया था, जो उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु से पहले उनकी आखिरी फिल्म थी. कोविड-19 महामारी के दौरान, उन्होंने सिद्धू जोन्नालगड्डा के साथ मां विंथा गाधा विनुमा और डीजे टिल्लू में अभिनय किया, और उनके अभिनय की भी खूब प्रशंसा हुई.
Tags : fish venkat Death Reason | latest tamil news | latest tamil news in hindi | south tamil news | tamil news | tamil news in hindi | trending tamil news
Read More
Aneet Padda ने की Saiyaara निर्देशक Mohit Suri की तारीफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
Velu Prabhakaran Death: साउथ के निर्देशक वेलु प्रभाकरण का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार