Advertisment

Ahaan Panday और Aneet Padda ने क्यों नहीं किया Saiyaara का प्रचार, Mohit Suri ने दिया जवाब

ताजा खबर: ‘Saiyaara' रिलीज से पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सैय्यारा का प्रमोशन नहीं किया. इस बीच Mohit Suri ने फिल्म का प्रमोशन न करने की सवजह का खुलासा किया हैं.

New Update
Saiyaara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अनीत पड्डा (Aneet Padda) और अहान पांडे (Ahaan Panday) की फिल्म ‘सैय्यारा' (Saiyaara) 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा हैं. फिल्म ‘सैय्यारा' रिलीज से पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सैय्यारा का प्रमोशन नहीं किया. इस बीच अब 'सैय्यारा' के निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) ने फिल्म का प्रमोशन न करने की सवजह का खुलासा किया हैं.

सैय्यारा के प्रमोशन को लेकर बोले मोहित सूरी

Mohit Suri and  Ahaan Panday

दरअसल, मोहित सूरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सैय्यारा का प्रचार न करने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि, "यह एक ऐसा आइडिया था जो सामूहिक रूप से दिमाग में आया. अक्षय विधानी और आदित्य चोपड़ा सर, जिन्होंने हमें इस काम में मार्गदर्शन दिया, समझ गए हैं कि जब तक उनके [दोनों मुख्य किरदारों के] पास बात करने के लिए कुछ नहीं होगा, तब तक लोगों से बातचीत यही रहेगी, 'सेट पर शरारत करने वाला कौन है?' 'मोहित सूरी के साथ काम करना कैसा रहा?' ये बेमानी जवाब हैं, और मुझे नहीं लगता कि किसी को इन बातों की परवाह है. लेकिन अगर आपके पास काम का एक ऐसा कलेक्शन है जो बाहर से आता है तो..."

मोहित सूरी ने शेयर की आशिकी 2 की यादें 

 Mohit Suri

इसके साथ- साथ मोहित सूरी ने आशिकी 2 की रिलीज़ के समय का एक किस्सा भी बताया. निर्माता ने कहा, "मुझे याद है जब मैं आशिकी 2 कर रहा था. जब हम गोवा में शूटिंग कर रहे थे, तो लोग मुझे पहचान रहे थे, लेकिन उस समय श्रद्धा और आदित्य को नहीं. हम प्रमोशन के लिए जा रहे थे और चंडीगढ़ से वापसी की फ्लाइट पकड़ रहे थे. पहला शो अभी-अभी शुरू हुआ था, हम हवा में थे और नेटवर्क नहीं था. जब तक हम उतरे, शो खत्म हो चुका था,और लोगों को पता चल गया था कि यह वाकई एक अच्छी फिल्म है. मेरे पास एक तस्वीर है जिसमें एयर होस्टेस स्टाफ उन्हें घेर रही थीं। उन्हें इस बात से नहीं पहचाना जा रहा था कि वे कैसी दिख रही थीं या हमने उन्हें कैसे धकेला, बल्कि इस बात से पहचाना जा रहा था कि उन्होंने कैसे देखा और कैसे जुड़ाव महसूस किया".

18 जुलाई, 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म ‘सैय्यारा’ (Saiyaara Release18 July 2025)

Saiyaara

यशराज फिल्म्स, जो पिछले 50 सालों से यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में भारत को कुछ बेहतरीन रोमांटिक फिल्में दे चुका है.‘सैय्यारा वाईआरएफ और मोहित सूरी की पहली सहभागिता है. फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वाईआरएफ और मोहित दोनों ही बेहतरीन प्रेम कहानियां बनाने के लिए मशहूर हैं. फिल्मों का निर्देशन किया है. इस बीच, अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैय्यारा’18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिली जहो चुकी हैं.

Tags : SAIYAARA MOVIE REVIEW | Saiyaara Public Reaction | Saiyaara Release Date | Saiyaara Song Humsafar Out | Saiyaara Movie Review Reaction | ahaan panday wish Mohit Suri

Read More

Amitabh Bachchan ने की Abhishek Bachchan की तारीफ, कहा- 'कभी हार मत मानो, अंत तक लड़ो'

Fish Venkat Death: मशहूर तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का किडनी फेल होने के कारण हुआ निधन, हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi New Promo Out: स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया प्रोमो आउट, 'शांति निकेतन' की दिखी झलक

Aneet Padda ने की Saiyaara निर्देशक Mohit Suri की तारीफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Advertisment
Latest Stories