Advertisment

HAQ: ‘हक’ में Yami Gautam की एक्टिंग पर फिदा हुए करण जौहर

ताजा खबर: HAQ: फिल्ममेकर करण जौहर ने इमरान हाशमी की परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस बताते हुए यामी गौतम की भी खुलकर तारीफ की.

New Update
Yami Gautam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘हक़’ (Haq) नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होते ही सुर्खियों में आ गई है और चारों ओर इसकी चर्चा हो रही है. हाल ही में आलिया भट्ट ने फिल्म देखने के बाद यामी गौतम की जमकर तारीफ की थी. अब फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की सराहना की है. करण ने इमरान हाशमी की परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस बताते हुए यामी गौतम की भी खुलकर तारीफ की और कहा कि वह फिल्म में शानदार, आउटस्टैंडिंग और पाथब्रेकिंग नजर आईं.

Advertisment

HAQ Movie Review: यामी गौतम ने लड़ी महिलाओं के 'हक' की लड़ाई

करण जौहर ने यामी गौतम के लिए क्या कहा? (What did Karan Johar say about Yami Gautam?)

आपको बता दें करण जौहर ने फिल्म हक का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे नहीं लगता कि मैं कई, कई सालों में किसी परफॉर्मेंस से इतना इमोशनल हुआ हूं. यह कहना कि यामी गौतम शानदार, आउटस्टैंडिंग, पाथब्रेकिंग हैं, अभी भी काफी नहीं है... उनकी चुप्पी, उनकी घूरती निगाहें, उनका आखिरी मोनोलॉग, और पूरी फिल्म में उनका स्टैंड क्राफ्ट और कॉन्फिडेंस का मास्टरक्लास है... उन्हें सैल्यूट और सलाम!"

Naagzilla: कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला में विलेन बनेंगे रवि किशन

करण जौहर ने इमरान हाशमी को लेकर क्या कहा?

emraan hashmi

अपनी बात को जारी रखते हुए करण जौहर ने लिखा, इमरान हाशमी अपने करियर के बेस्ट पर हैं… वह बहुत भरोसेमंद हैं, और उन्होंने एक बेपरवाह और हकदार पति का रोल एक अनुभवी एक्टर की तरह किया है… आप उनसे नफरत करते हैं, और इसलिए आपको उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आती है… @jungleepictures को शाबाशी… विनीत और अमृता… @vineetjain12 को इस हिम्मत वाली और ज़रूरी मोशन पिक्चर को प्रोड्यूस करने के लिए! #HarmanBaweja… @reshunath को इतनी मज़बूत कहानी के साथ एक सॉलिड और दिल को छूने वाली फिल्म लिखने के लिए बहुत-बहुत बधाई… यामी… मैं ज़िंदगी भर उनका फैन रहूंगा!"

Raja Saab Movie Box Office Collection: प्रभास ने ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

हक की स्टारकास्ट कौन सी है? (Haq Starcast) 

इमरान हाशमी एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान के रोल में, शाज़िया बानो के पति
यामी गौतम धर शाज़िया बानो के रोल में, अब्बास की पहली पत्नी
वर्तिका सिंह सायरा जहाँ के रोल में, अब्बास की दूसरी पत्नी
दानिश हुसैन मौलवी बशीर अनवर के रोल में, शाज़िया बानो के पिता
शीबा चड्ढा बेला जैन के रोल में
परिधि शर्मा इरम के रोल में, एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान की छोटी बहन, शाज़िया और सायरा की भाभी
एस. एम. ज़हीर मौलवी ए.क्यू. काज़ी के रोल में, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रेसिडेंट
असीम हट्टंगडी फ़राज़ सईद के रोल में
राहुल मित्रा मजिस्ट्रेट आर. एन. त्रिपाठी के रोल में
अनंग देसाई जज एच. एन. वशिष्ठ के रोल में
राजोशी विद्यार्थी शाज़िया बानो की माँ के रोल में
अपर्णा घोषाल एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान की मां के रोल में

हक़ की कहानी क्या है? (What is the story of Haq?) 

फिल्म में इमरान हाशमी ने मोहम्मद अहमद खान और यामी गौतम ने शाह बानो बेगम का लीड रोल निभाया है. फिल्म 'हक' शाह बानो बेगम और उनकी कानूनी लड़ाई से प्रेरित है. 1985 में, सुप्रीम कोर्ट ने उनके ऐतिहासिक केस में फैसला सुनाते हुए तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुज़ारा भत्ता पाने का अधिकार दिया था. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शाह बानो बेगम की बेटी द्वारा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. करण जौहर ने यामी गौतम के बारे में क्या कहा? (What did Karan Johar say about Yami Gautam?)

करण जौहर ने फिल्म ‘हक़’ में यामी गौतम की परफॉर्मेंस को शानदार, आउटस्टैंडिंग और पाथब्रेकिंग बताया.

Q2. करण जौहर ने यह बात कहाँ कही? (Where did Karan Johar share his thoughts?)

करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फिल्म ‘हक़’ और यामी गौतम की तारीफ़ की.

Q3. फिल्म ‘हक़’ किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई है? (On which platform is the film ‘Haq’ released?)

फिल्म ‘हक़’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है.
 
Q4. करण जौहर ने इमरान हाशमी की परफॉर्मेंस पर क्या कहा? (What did Karan Johar say about Emraan Hashmi’s performance?)

करण जौहर ने इमरान हाशमी की एक्टिंग को उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया.

Q5. ‘हक़’ को लेकर सेलेब्स का क्या रिएक्शन रहा है?(How has the film ‘Haq’ been received so far?)

आलिया भट्ट और करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने फिल्म और यामी गौतम की जमकर तारीफ़ की है.

Tags : yami gautam movie | yami gautam movies

Advertisment
Latest Stories