Advertisment

Naagzilla: कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला में विलेन बनेंगे रवि किशन

ताजा खबर: Naagzilla: कार्तिक आर्यन की 'नागजिला' मे रवि किशन विलेन की भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि रवि किशन या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

New Update
Naagzilla
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Naagzilla: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग क्रिएचर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘नागज़िला: नाग लोक का पहला कांड’ (Naagzilla: Naag Lok Ka Pehla Kaand) को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है.फिल्म में कार्तिक एक रूप बदलने वाले सांप के किरदार में नजर आएंगे. इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि रवि किशन फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर से पॉलिटिशियन बने रवि किशन इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा सकते हैं.हालांकि, फिलहाल रवि किशन या मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisment

Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ

नागजिला में हुई रवि किशन की धमाकेदार एंट्री

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "कार्तिक आर्यन का कैरेक्टर और कहानी में विलेन का कैरेक्टर दोनों ही इंपॉर्टेंट हैं.मेकर्स को लगा कि रवि किशन इस रोल के लिए एकदम फिट बैठते हैं.वह हमेशा से एक अच्छे एक्टर रहे हैं और हाल के दिनों में लापता लेडीज़ (2024), मामला लीगल है (2024), सन ऑफ सरदार 2 (2025) वगैरह में अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है.रवि इस यूनिक फिल्म में आने और एक बहुत ही इंटरेस्टिंग और अच्छी तरह से लिखा गया कैरेक्टर निभाने के लिए काफी एक्साइटेड थे.कार्तिक आर्यन और रवि किशन के बीच के सीन देखने लायक होंगे”.

कब हुआ था फिल्म का एलान?

करण जौहर ने अप्रैल 2025 में एक नई फिल्म की घोषणा (Naagzilla Movie Announcement) की थी.  करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इसमें कार्तिक बिना शर्ट के सांपों से भरे एक घर से शहर को देखते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर्फ नीली जींस पहनी हुई है और उनकी त्वचा हरे रंग की सांप जैसी है. इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, "इंसानों वाली पिचरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! #नागजिला - नाग लोक का पहला कांड... मज़ा फैलाने आ रहा है. प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद... नाग पंचमी पर". 

Raja Saab Movie Box Office Collection: प्रभास ने ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

कब रिलीज होगी 'नागजिला'?

'नागजिला' करण जौहर, महावीर जैन, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा (Mrigadeep Singh Lamba)और सुजीत जैन द्वारा प्रोड्यूस की गई. नाजगिला एक अनोखी एंटरटेनर होने का वादा करती है जो फैंटेसी, लोककथाओं और फुल-ऑन मस्ती का मिश्रण है यह फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनेगी. यह 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी. 

किस फिल्म में आखिरी बार नजर आए थे कार्तिक? (Kartik Aaryan Last Films)

Kartik Aaryan

वर्क फ्रंट की बात करें को कार्तिक आर्यन को आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में देखा गया था. इस रोमांटिक ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और तब से यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह नहीं बना पाई है. क्रिसमस के दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कुल 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं आशिकी 3: अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में भी कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे, जो 2026 में आने की उम्मीद है.

Nupur- Stebin: बहन नूपुर की हल्दी में ढोल पर जमकर नाचीं Kriti Sanon

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. नागज़िला फिल्म किस बारे में है? (What is Naagzilla about?)

नागज़िला एक क्रिएचर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक रूप बदलने वाले सांप की अनोखी कहानी दिखाई जाएगी.

Q2. नागज़िला में लीड रोल कौन निभा रहा है? (Who is playing the lead role in Naagzilla?)

फिल्म में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे.

Q3. कार्तिक आर्यन का किरदार कैसा होगा? (What kind of character does Kartik Aaryan portray?)

कार्तिक आर्यन फिल्म में एक ऐसे सांप का किरदार निभाएंगे जो इंसान का रूप धारण कर सकता है.

Q4. नागज़िला की कास्ट में रवि किशन की एंट्री हुई है क्या? (Is Ravi Kishan part of Naagzilla’s cast?)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन फिल्म में विलेन का रोल निभा सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

Q5. नागज़िला का जॉनर क्या है? (What genre does Naagzilla belong to?)

यह फिल्म क्रिएचर, कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण है.

Tags : Kartik Aaryan new film Naagzilla | Kartik Aaryan movies | kartik aaryan movie | Ravi kishan | ravi kishan news 

Advertisment
Latest Stories