/mayapuri/media/media_files/2025/05/21/3trBtu4889tirw69lcNm.jpg)
Cannes 2025: इस साल 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत से एक ऐसा चेहरा सामने आया, जिसने अपने अनोखे और शाही अंदाज़ से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा वह थे मशहूर फिल्म निर्देशक और फैशन आइकन करण जौहर. करण जौहर (Karan Johar) का फैशन सेंस हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने जो स्टाइल स्टेटमेंट दिया, वह न सिर्फ हटकर था, बल्कि बेहद थिएट्रिकल और रॉयल भी. करण जौहर ने इस बार रेड कार्पेट पर जो लुक (Karan Johar Cannes Look) अपनाया, वह लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज "ब्रिजर्टन’’(Bridgerton) से प्रेरित था, जिसमें 18वीं शताब्दी के इंग्लिश राजघरानों की झलक देखने को मिलती है.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का आउटफिट रेड कार्पेट पर छाए करण जौहर
आपको बता दें 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर करण जौहर ने जाने-माने ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया ऑउटफिट पहना था. करण जौहर का एक कस्टम आउटफिट पहना जो रॉयल ब्लू और गोल्डन कलर पैलेट में था. इस आउटफिट की खासियत यह थी की उसका फ्लेयर्ड जैकेट, रिच फैब्रिक, हेवी एम्ब्रॉयडरी और एक ड्रामेटिक केप, जिसने उनके पूरे लुक को शाही अंदाज़ दिया. आउटफिट में विंटेज बटन डिटेलिंग, हाई कॉलर और साटन लाइनिंग जैसी बारीकियां थीं, उन्होंने इस लुक को मैचिंग बूट्स और क्लासिक हेयर स्टाइल के साथ कम्प्लीट किया. करण का यह लुक न सिर्फ उनकी खुद की पर्सनैलिटी को दर्शाता है, बल्कि भारतीय फैशन इंडस्ट्री की ग्लोबल पहचान को भी मज़बूत करता है.
करण जौहर के आउटफिट ने जीता फैंस का दिल
वहीं अब यह कहना गलत नहीं होगा की कान्स में KJo के अंदाज ने सबका ध्यान अपनी और खीच लिया था. एक बुने हुए जैक्वार्ड कॉलर और एक अतिरंजित रफ़ल-डिटेल वाली शर्ट के साथ एक आइवरी फ़्लोर-लेंथ बंदगला पहने हुए, करण ऐसे दिख रहे थे जैसे वे किसी हाई-सोसाइटी पीरियड ड्रामा से आए हों - लाइक वह बॉलीवुड के ब्रिजर्टन हो. 18k गोल्ड और 14 कैरेट से अधिक कस्टम-कट पन्ना (emeralds) से तैयार किए गए ब्रोचस और कॉलर पिन उनके ऑउटफिट में शानदार लगे. उनका यह लॉन्गलाइन कोट काफी सुन्दर था. इसी के साथ उन्होंने इसके निचे ब्लैक पेंट और चमकदार काले हील वाले बूट्स पहन थे और अपने लुक को कोम्प्लेट किया था और इसी दौरान उन्होंने कैमरों के लिए कुछ अतिरंजित पोज भी दिए.
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने भी बखेरा जलवा
वही इस दौरान जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए. एक्टर ईशान खट्टर ने भी इस समारोह में महरून रंग के आउटफिट में नजर आए थे. उन्होंने गौरव गुप्ता की एक कस्टम ड्रेस पहनी थी, जो गुप्ता की सिग्नेचर स्ट्रक्चर्ड स्टाइल वाली ब्लैक ट्राउजर के साथ एक रिच टेक्सचर्ड मैरून वेलवेट कोट था. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया. इस दौरान जाह्नवी कपूर का लुक भी तारीफे बटोरता नजर आया. बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज बीते 13 मई को हुआ था और यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है.
Tags : ishaan khatter news | ishaan khatter projects | ishaan khatter upcoming film | 'Aapka Apna Zakir' Episode 1 | Karan Johar BTS Interview ft Zakir Khan | Karan Johar news | karan johar news today | Karan Johar new show 2025
Read More
Anupam Kher ने Cannes 2025 से शेयर किया नया वीडियो, बोले- 'मैं वापस आना पसंद करूंगा'