/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/paresh-rawal-2025-10-30-16-37-49.jpg)
The Taj Story: परेश रावल (Paresh Rawal) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ (The Taj Story) को लेकर सुर्खियों में हैं. 31 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. फिल्म पर लगातार विरोध जारी है, लेकिन इसी बीच परेश रावल ने सामने आकर इसका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि ‘द ताज स्टोरी’ किसी का अपमान नहीं करती, बल्कि यह फिल्म सिर्फ सच्चाई को दिखाती है.
Diljit Dosanjh: ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ हुए नस्लभेद का शिकार
परेश रावल ने किया अपनी फिल्म का बचाव (Paresh Rawal Defends The Taj Story)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/paresh-rawal-2025-10-30-16-32-36.png)
दरअसल, परेश रावल ने अपने एक इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए कहा, "यह फिल्म आर्किटेक्चर और फिर ताज के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में है, जिसे किसी ऐसे व्यक्ति से लिया गया था जिसने किसी और का महल उधार लिया था. इसमें लगा समय, कुछ धारणाएं और कुछ गलतफहमियां कि लगभग 22,000 लोगों के हाथ काट दिए गए थे. ये सब सामने आ गए हैं. सच्चाई सामने आ गई है".
परेश रावल ने कही ये बात
अपनी फिल्म को लेकर हो रहे विवादों पर बात करते हुए परेश रावल ने बताया कि यह "सामाजिक ताने-बाने, लोगों की सोच, और भारत जैसे देश के लिए कितना बड़ा नुकसान पहुंचाता है, जहाँ अक्सर नाजुक हालात देखने को मिलते हैं. हम साफ बातों को साफ करने और प्राइमरी सोर्स से ऐतिहासिक तथ्यों को पेश करने की कोशिश कर रहे हैं".
Sudhir Dalvi: साईं बाबा फेम सुधीर दलवी की हालत गंभीर, इलाज के नहीं पैसे
जाकिर हुसैन ने ‘द ताज स्टोरी’को लेकर शेयर किए अपने विचार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/zakir-hussain-2025-10-30-16-31-56.jpg)
एक्टर जाकिर हुसैन फिल्म में एक वकील का रोल निभाते नजर आएंगे. उन्होंने कहा, "कुछ ऐसे विषय होते हैं जो विवाद पैदा करते हैं. यह एक ऐतिहासिक घटना है और 16वीं सदी से ही कई किताबों में इसका जिक्र है. जब ताजमहल बन रहा था, तो कोई वहां गया और उसने अपना अनुभव लिखा. समय के साथ, चीज़ों का मतलब बदल जाता है. हम दर्शकों के सामने एक हेल्दी बहस ला रहे हैं".
फिल्म को लेकर क्या विवाद है?
दिल्ली हाई कोर्ट में दायर एक पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) में आरोप लगाया गया है कि यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है और सांप्रदायिक प्रोपेगेंडा फैला सकती है. शकील अब्बास नाम के एक वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में "द ताज स्टोरी" के खिलाफ यह याचिका दायर की है. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि फिल्म की कहानी और ट्रेलर समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकते हैं.
31 अक्टूबर को रिलीज होगी 'द ताज स्टोरी'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/the-taj-story-2025-10-30-16-33-51.jpg)
'द ताज स्टोरी' को तुषार अमरीश गोयल ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और सुरेश झा ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में परेश रावल, ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ लीड रोल में हैं. फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: परेश रावल इन दिनों किस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं? (What film is Paresh Rawal currently in the news for?)
उत्तर: परेश रावल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर चर्चा में हैं.
प्रश्न 2: फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ कब रिलीज़ हो रही है? (When is The Taj Story releasing?)
उत्तर: यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
प्रश्न 3: फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ पर विवाद क्यों हो रहा है? (Why has The Taj Story become controversial?)
उत्तर: फिल्म की कहानी को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है, उनका मानना है कि फिल्म इतिहास को गलत तरीके से पेश कर रही है.
प्रश्न 4: परेश रावल ने विवाद पर क्या कहा? (What did Paresh Rawal say about the controversy?)
उत्तर: परेश रावल ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि ‘द ताज स्टोरी’ किसी की भावना आहत नहीं करती, बल्कि यह सिर्फ सच दिखाने की कोशिश करती है.
प्रश्न 5: क्या परेश रावल ने फिल्म की कहानी पर कुछ स्पष्ट किया है? (Did Paresh Rawal explain the film’s purpose?)
उत्तर: उन्होंने कहा कि फिल्म का मकसद किसी को निशाना बनाना नहीं, बल्कि इतिहास के तथ्यों को एक अलग नजरिए से दिखाना है.
Tags : Paresh Rawal | paresh rawal movies | paresh rawal movie list | paresh rawal news | the taj story official trailer | The Taj Story poster
Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा से की शादी?
Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)