/mayapuri/media/media_files/2025/01/15/8IkJkkGXL3m7NDKuXGh2.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली हैं. वहीं कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इस बीच अब अरमान मलिक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की.
अरमान मलिक ने कही ये बात
दरअसल, अपनी हालिया बातचीत के दौरान अरमान मलिक ने कहा, "2025 मेरे लिए वास्तव में अच्छे नोट पर शुरू हुआ.मैंने अपनी साथी आशना के साथ अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया है. मैं वास्तव में उत्साहित हूं और यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि जीवन मेरे लिए क्या लेकर आया है".
"मैं धन्य और आभारी हूं"- अरमान मलिक
अपनी बात को जारी रखते हुए अरमान ने कहा, "अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ रहना सबसे अच्छी बात है.आपके पास हमेशा एक साथी होता है जिससे आप अपनी जिंदगी में चल रही हर बात के बारे में बात कर सकते हैं और ऐसा होना बहुत ही दुर्लभ है.बहुत लोगों के पास एक ऐसा व्यक्ति नहीं होता जिस पर वे भरोसा कर सकें.मैं धन्य और आभारी हूं".
अरमान मलिक ने शादीशुदा जिंदगी के बारे में की बात
यही नहीं अरमान मलिक ने शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में बात करते हुए शेयर किया कि, "सब कुछ बदल गया है.मैं ज़िंदगी को बहुत अलग नजरिए से देखता हूं.मैं अब इसे अरमान के नजरिए से नहीं देखता.मैं अब इसे अरमान और आशना के नज़रिए से देखता हूं.मुझे लगता है कि मैं और भी ज़्यादा परिपक्व और ज़िम्मेदार हो गया हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन में इतना बड़ा बदलाव देखूंगा. लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा से करना चाहता था.यह एक ऐसा लक्ष्य है जो हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है".
अरमान मलिक ने अगस्त 2023 में आशना श्रॉफ को किया था प्रपोज
बता दें, 28 अगस्त 2023 को अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को सपनों वाले अंदाज में प्रपोज किया था. जिसकी तस्वीरें खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अरमान और आशना ने 2019 में डेटिंग शुरू की.इस जोड़े ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश नहीं की और अक्सर अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं.वर्कफ्रंट की अगर हम बात करें तो अरमान मलिक एक बेहद पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्होंने 'बोल दो ना जरा', 'वजह तुम हो', 'कौन तुझे', 'जय हो' और 'नैना' जैसे कई गाने गाए हैं. वहीं आशना श्रॉफ एक भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं. उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लग्जरी फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 नामित किया गया था.
Read More
Rakesh Roshan को 'कहो ना प्यार है' के बाद अंडरवर्ल्ड शूटिंग की आई याद
शाहरुख खान संग 'इंस्पेक्टर गालिब' को फिर से शुरू करेंगे मधुर भंडारकर?
Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान