/mayapuri/media/media_files/2025/01/15/iYI0FepNrZKVIdzyxXDu.jpg)
Army Day 2025: हर साल 15 जनवरी को दुनिया भर के लोग इस खास दिन को मनाते हैं. यह दिन देश को सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करने वाले भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करता है जो इस साल अपना 77वां सेना दिवस मना रही है. वहीं बुधवार को सेना दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने जवानों के साथ कुछ समय बिताया.
सनी देओल ने सेना के जवानों को किया सलाम
आपको बता दें सनी दओल ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं. पहले वीडियो में एक क्लिप थी, जिसमें सनी दओल और सैनिक "भारत माता की जय" कहते हुए सुने जा सकते हैं. अन्य तस्वीरों में एक्टर सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और उनके साथ गेम खेलते हुए दिखाई दिए. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी दओल ने लिखा, "तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं #हिंदुस्तानज़िंदाबाद #सेना दिवस".
15 जनवरी को मनाया जाता हैं सेना दिवस
आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. यह दिन लेफ्टिनेंट जनरल कोडंडेरा एम. करिअप्पा के सम्मान में मनाया जाता है, जो बाद में फील्ड मार्शल बने. उन्होंने 15 जनवरी 1949 को भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस रॉय बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था. यह दिन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साथ-साथ सभी मुख्यालयों में परेड और अन्य सैन्य शो के रूप में मनाया जाता है.
साल 2026 में रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
Ek fauji apne 27 saal purane waade ko pura karne, aa raha hai phirse.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 13, 2024
India’s biggest war film, #Border2 🇮🇳
Produced by Bhushan Kumar , Krishan Kumar, JP Dutta & Nidhi Dutta will be directed by Anurag Singh #TSeries #JPFilms pic.twitter.com/u1J7KtlHx8
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल आने वाले समय में 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे, जिसमें दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं. वहीं यह पहला मौका होगा जब वरुण धवन और सनी देओल एक साथ नजर आएंगे. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
साल 1997 में रिलीज हुई थी फिल्म 'बॉर्डर'
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो एक महाकाव्य युद्ध फ़िल्म है, जो लोंगेवाला की लड़ाई (1971) की घटनाओं पर आधारित है. जे. पी. दत्ता द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी है. इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी जैसे कलाकार हैं.
Read More
Jackie Shroff ने Baby John की बॉक्स ऑफिस पर असफलता पर तोड़ी चुप्पी
Armaan Malik ने Aashna Shroff संग अपनी मैरिड लाइफ के बारे में की बात
Rakesh Roshan को 'कहो ना प्यार है' के बाद अंडरवर्ल्ड शूटिंग की आई याद
Aadar Jain ने मंगेतर Alekha Advani संग गोवा में रचाई शादी