Advertisment

Karishma Kapoor: अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर को बताया अपनी पहली हीरोइन, ‘दीदार’ का जादू फिर हुआ ताजा

ताजा खबर: बॉलीवुड के 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर ने हाल ही में टीवी शो Wheel of Fortune पर फैंस को जबरदस्त नॉस्टैल्जिया का तोहफा दिया.

New Update
अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर को बताया अपनी पहली हीरोइन, ‘दीदार’ का जादू फिर हुआ ताजा.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar)और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)ने हाल ही में टीवी शो Wheel of Fortune पर फैंस को जबरदस्त नॉस्टैल्जिया का तोहफा दिया. इस खास एपिसोड में दोनों सितारों ने न सिर्फ अपने पुराने दिनों को याद किया, बल्कि मंच पर अपनी पहली फिल्म ‘दीदार’ से जुड़े दिलचस्प किस्से भी साझा किए. शो के दौरान अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर को अपनी जिंदगी की “पहली हीरोइन” बताया, जिसे सुनकर दर्शक भावुक हो गए.

Advertisment

Read More:  ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी का कैमियो हुआ वायरल

अक्षय कुमार का दिल छू लेने वाला खुलासा (Akshay Kumar Karisma Kapoor Film)

शो के दौरान अक्षय कुमार (akshay kumar film) ने करिश्मा कपूर की तारीफ करते हुए कहा,“जैसा कि आप सभी जानते हैं, ये मेरी पहली हीरोइन हैं. मैंने अपनी पहली फिल्म इनके साथ की, अपना पहला गाना भी इनके साथ किया. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि आप बेहद खूबसूरत हैं.”अक्षय की इस बात पर करिश्मा ने मुस्कुराते हुए सिर्फ “थैंक यू” कहा, लेकिन उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था कि यह पल उनके लिए भी खास था.

‘दीदार’ के गाने ने मंच पर रच दिया जादू (Deedar movie 1992)

AKSHAYKUMARKARISMAKAPOOR

इस एपिसोड का सबसे यादगार लम्हा तब आया, जब अक्षय और करिश्मा ने अपनी फिल्म दीदार के मशहूर गाने ‘दीदार हो गया मुझको प्यार हो गया’ को दोबारा मंच पर रिक्रिएट किया. यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी और अब इसके 34 साल पूरे होने पर इस परफॉर्मेंस ने फैंस को सीधे 90 के दशक में पहुंचा दिया. सोशल मीडिया पर इस पल के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Read More: कॉमेडी के शिखर पर पहुंचकर जाकिर खान ने क्यों लिया ब्रेक? खुद बताई असल वजह

मजाक-मस्ती से भरा रहा शो

शो में करिश्मा कपूर के साथ अनु मलिक और मौनी रॉय (anu malik moni roy) भी मौजूद थे, जिन्होंने माहौल को और मजेदार बना दिया. एक प्रोमो में अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा,“बांद्रा में हर बिल्डिंग के अंदर इनका एक-एक फ्लैट है.”इस पर अनु मलिक ने चुटकी लेते हुए कहा, “अक्षय कभी झूठ नहीं बोलता.”करिश्मा भी पीछे नहीं रहीं और हंसते हुए जवाब दिया, “आप जानते हैं, ये पूरा जुहू के मालिक हैं.”इसके बाद अक्षय ने संताक्रूज और खार को भी अपनी ‘लिस्ट’ में जोड़ दिया, जिस पर दर्शक ठहाके लगाने लगे.

‘दीदार’ से शुरू हुई थी यादगार जोड़ी

फिल्म दीदार का निर्देशन और निर्माण प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने आनंद के. मल्होत्रा और करिश्मा कपूर ने सपना सक्सेना का किरदार निभाया था. फिल्म में अनुपम खेर, लक्ष्मीकांत बेर्डे, तनुजा, दान धनोआ, राजीव वर्मा और विजू खोटे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे.दीदार अक्षय और करिश्मा की शुरुआती ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थी, जिसने आगे चलकर बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं.

Read More: श्रुति हासन बर्थडे स्पेशल: एक्ट्रेस, सिंगर और म्यूज़िशियन—टैलेंट का पूरा पैकेज

FAQ

Q1. अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर को अपनी ‘पहली हीरोइन’ क्यों कहा?

अक्षय कुमार ने बताया कि करिश्मा कपूर उनकी पहली फिल्म की हीरोइन थीं और उन्होंने अपना पहला गाना भी उनके साथ ही शूट किया था, इसलिए वह उनकी जिंदगी की पहली हीरोइन हैं.

Q2. अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर किस शो में नजर आए थे?

दोनों टीवी शो Wheel of Fortune India में नजर आए, जहां उन्होंने पुराने दिनों को याद किया.

Q3. शो में अक्षय और करिश्मा ने कौन सा गाना दोबारा रिक्रिएट किया?

उन्होंने अपनी फिल्म दीदार का मशहूर गाना ‘दीदार हो गया मुझको प्यार हो गया’ मंच पर दोबारा रिक्रिएट किया.

Q4. फिल्म ‘दीदार’ कब रिलीज हुई थी?

फिल्म दीदार साल 1992 में रिलीज हुई थी और अब इसके 34 साल पूरे हो चुके हैं.

Q5. ‘दीदार’ फिल्म में अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर ने कौन से किरदार निभाए थे?

अक्षय कुमार ने आनंद के. मल्होत्रा और करिश्मा कपूर ने सपना सक्सेना का किरदार निभाया था.

 Read More: ‘बहुत ज्यादा हैंडसम हो’ कहकर फिल्म से बाहर कर दिए गए थे Nakuul Mehta?

Karishma Kapoor | karishma kapoor news

Advertisment
Latest Stories