/mayapuri/media/media_files/2026/01/28/zakir-khan-2026-01-28-11-38-37.jpeg)
ताजा खबर: स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके जाकिर खान ने जब अचानक कॉमेडी से ब्रेक लेने का एलान किया, तो उनके फैंस हैरान रह गए. देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में जाकिर के चाहने वालों की बड़ी तादाद है. ऐसे में करियर के पीक पर उनका यह फैसला हर किसी को चौंकाने वाला लगा. शुरुआत में जाकिर ने सिर्फ इतना कहा था कि वह अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन अब उन्होंने इस ब्रेक की असली वजह भी साफ कर दी है.
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2026/01/zakir-khan-1-1768923337-573961.jpg)
हाल ही में ‘गल्फ न्यूज’ को दिए एक इंटरव्यू में जाकिर खान ने खुलकर बताया कि यह फैसला उन्होंने किसी थकान या मन ऊबने की वजह से नहीं, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य कारणों से लिया है. जाकिर ने बताया कि उनके परिवार में कुछ आनुवांशिक यानी जेनेटिक बीमारियां हैं, जो एक खास उम्र के बाद उभरने लगती हैं. इसी डर ने उन्हें अपनी लाइफस्टाइल और काम के तरीके पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया.
Read More: श्रुति हासन बर्थडे स्पेशल: एक्ट्रेस, सिंगर और म्यूज़िशियन—टैलेंट का पूरा पैकेज
‘मैंने अपने शरीर को नुकसान पहुंचाया है’ (Zakir Khan Health)
इंटरव्यू के दौरान जाकिर ने बेहद ईमानदारी से स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे समय तक अपने शरीर की अनदेखी की. उन्होंने कहा कि वह अक्सर सिर्फ दो घंटे की नींद लेकर हजारों लोगों से मिलने निकल जाते थे. किसी शहर में पहुंचते ही शो, मीटिंग्स और फैंस से मिलने का सिलसिला शुरू हो जाता था. जाकिर के मुताबिक, लगातार ऐसा करने से उन्होंने अपने शरीर को नुकसान पहुंचाया है और अब उसका असर साफ दिखाई देने लगा है.
परिवार की पहली पीढ़ी, जिस पर जिम्मेदारी ज्यादा (Zakir Khan News)
जाकिर खान ने यह भी कहा कि वह अपने परिवार की पहली पीढ़ी हैं, जिसे इतनी बड़ी सफलता मिली है. इसी वजह से वह आने वाली पीढ़ियों के लिए चीजें बेहतर बनाना चाहते हैं. उन्होंने माना कि यही सोच उन्हें करीब एक दशक तक हर चीज से ऊपर काम को रखने के लिए प्रेरित करती रही. हालांकि, अब उन्हें महसूस हुआ कि इस फैसले की कीमत उनके शरीर को चुकानी पड़ रही है.
दस साल तक ‘फुल स्पीड’ में दौड़ने का असर (Why Zakir Khan took break from comedy)
जाकिर ने कहा कि जब कोई इंसान लगातार दस साल तक एक्सीलेरेटर पर पैर रखकर चलता है, तो उसका असर शरीर पर जरूर पड़ता है. शुरुआत में उन्हें लगता था कि वह काम और सेहत दोनों को साथ संभाल लेंगे, लेकिन पिछले साल अमेरिका टूर के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि ऐसा करना मुमकिन नहीं है. तभी उन्होंने कॉमेडी से ब्रेक लेने का ठोस फैसला किया.
Read More: ‘बहुत ज्यादा हैंडसम हो’ कहकर फिल्म से बाहर कर दिए गए थे Nakuul Mehta?
2030 तक ब्रेक की वायरल बात पर सफाई
हाल के दिनों में जाकिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह 2030 तक स्टैंडअप कॉमेडी से दूर रहने की बात करते नजर आए. इस पर सफाई देते हुए जाकिर ने कहा कि वह बयान खासतौर पर हैदराबाद के लिए था. उनका मतलब यह था कि ब्रेक लेने और फिर वापसी करने में उस शहर में समय लग सकता है, न कि यह कि वह पूरी तरह इतने लंबे समय तक कॉमेडी छोड़ देंगे.
‘80 साल तक कॉमेडी करना चाहता हूं’
जाकिर खान ने साफ कहा कि उन्हें अपने काम से बेहद प्यार है और वह 80 साल की उम्र तक स्टैंडअप कॉमेडी करना चाहते हैं. इसके लिए उनका स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका फोकस खुद को फिट रखने पर है, ताकि वह लंबे समय तक दर्शकों को हंसा सकें.
Read More: बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है हंसी का तूफान! ‘Welcome To The Jungle’ की रिलीज डेट आई सामने
FAQ
Q1. जाकिर खान ने कॉमेडी से ब्रेक क्यों लिया है?
जाकिर खान ने अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए कॉमेडी से ब्रेक लिया है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कुछ जेनेटिक बीमारियां हैं, जिनकी वजह से उन्हें अब खुद का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है.
Q2. क्या जाकिर खान किसी बीमारी से जूझ रहे हैं?
जाकिर खान ने बताया कि उनके परिवार में आनुवांशिक बीमारियां हैं और लगातार काम करने की वजह से उन्होंने अपने शरीर को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए यह फैसला लिया गया.
Q3. जाकिर खान ने ब्रेक की असल वजह कहां बताई?
जाकिर खान ने यह खुलासा ‘गल्फ न्यूज’ को दिए गए एक इंटरव्यू में किया.
Q4. क्या जाकिर खान ने कॉमेडी हमेशा के लिए छोड़ दी है?
नहीं, जाकिर खान ने साफ किया है कि यह स्थायी ब्रेक नहीं है. वह भविष्य में कॉमेडी में वापसी करेंगे.
Q5. क्या जाकिर खान 2030 तक स्टैंड-अप नहीं करेंगे?
नहीं, 2030 वाली बात खासतौर पर हैदराबाद शहर के संदर्भ में कही गई थी. उनका ब्रेक इतना लंबा नहीं होगा.
Read More: पुराने गानों की वापसी पर जावेद अख्तर की नाराजगी, सोनू निगम ने दिया सम्मानजनक जवाब
Zakir Khan | Zakir Khan Best Comedy | Zakir Khan history | zakir khan famous show | zakir khan instagram
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)