Karisma Kapoor की बेटी समायरा की बात सुन कोर्ट ने लगाई फटकार
ताजा खबर: संजय कपूर की वसीयत को लेकर जारी कानूनी विवाद के बीच करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया उनकी यूनिवर्सिटी फीस पिछले दो महीनों से लंबित है.
ताजा खबर: 12 जून 2025 को जब करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर उद्योगपति संजय कपूर का लंदन में अचानक निधन हुआ, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि इसके बाद इतनी बड़ी कानूनी और पारिवारिक उठापटक शुरू हो जाएगी. हार्ट अटैक से संजय कपूर का निधन उस समय हुआ जब वह पोलो खेल रहे थे. उनकी मौत के बाद अब उनके पीछे छोड़ी गई 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर जमकर विवाद हो रहा है.
![]()
संजय कपूर की संपत्ति को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस अपार संपत्ति का असली हकदार कौन है? संजय कपूर की तीन शादियां हुई थीं. उनकी पहली पत्नी थीं करिश्मा कपूर, जिनसे उनके दो बच्चे – समायरा और कियान हैं. इसके बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की थी, जिससे उन्हें एक और बच्चा है. संजय की मौत के बाद अब उनकी संपत्ति पर बच्चों के हक की बात सामने आई है, लेकिन विवाद यहीं नहीं रुकता.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-1-9-225764.jpeg)
संजय कपूर की मां रानी कपूर ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है. उन्होंने Sona BLW Precision Forgings यानी Sona Comstar के स्टेकहोल्डर्स को एक ओपन लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने चिंता जताई कि उनके बेटे की मौत के बाद कुछ लोग उन पर मानसिक दबाव बना रहे हैं और उनकी संपत्ति को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि Sona Comstar में उनका भी बड़ा हिस्सा है और इसलिए वह संपत्ति की वैध उत्तराधिकारी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/06/24/article/image/Sunjay-Kapur-Karisma-Kapoor-and-Priya-Sachdev-Kapur-1750746516104_v-279288.webp)
इस बीच परिवार के करीबी सूत्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि करिश्मा कपूर का संजय कपूर की संपत्ति में कोई कानूनी या भावनात्मक दावा नहीं है. यह अफवाहें फैली थीं कि करिश्मा भी वसीयत में हिस्सा मांग रही हैं, लेकिन यह बातें अब खारिज हो चुकी हैं. हालांकि करिश्मा के दोनों बच्चे संजय कपूर की वैध संताने हैं और उन्हें उनका अधिकार मिलना तय है. बताया जा रहा है कि करिश्मा इस समय सिर्फ अपने बच्चों की भलाई और भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2025/06/19/b76d0f19cfac7129de210a5b1ca6ab61_1750305503-340271.jpg)
करिश्मा और संजय कपूर की शादी 2003 में धूमधाम से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. 2014 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया. तलाक से पहले करिश्मा ने संजय और उनकी मां के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था.
/mayapuri/media/post_attachments/image/2023/Aug/why-karisma-kapoor-got-divorced-570351.jpg)
Sona Comstar जैसी बड़ी कंपनी के चेयरमैन रहे संजय कपूर की मृत्यु ने एक बड़ा कानूनी झगड़ा खड़ा कर दिया है. कंपनी की सालाना बैठक से पहले रानी कपूर का सार्वजनिक बयान सामने आना इस बात का संकेत है कि यह मामला अभी और लंबा चलेगा. अब देखना होगा कि कोर्ट और कानूनी प्रक्रिया किसे इस 30 हजार करोड़ रुपये की विरासत का असली वारिस ठहराती है.
ताजा खबर: संजय कपूर की वसीयत को लेकर जारी कानूनी विवाद के बीच करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया उनकी यूनिवर्सिटी फीस पिछले दो महीनों से लंबित है.
ताजा खबर: करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय कपूर की वसीयत में पाई गई गड़बड़ियों पर आपत्ति जताई है. उनके वकील ने आरोप लगाया है कि यह दस्तावेज़ जाली हो सकता है.
ताजा खबर: Sunjay Kapur property case: संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर ने 25 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय में नई अर्जी दाखिल की है. इस मामले की सुनवाई 26 सितंबर को होगी.
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का निजी जीवन हमेशा सुर्खियों में रहा है. हाल ही में उनका नाम एक बड़े कानूनी विवाद से जुड़ गया है, जिसमें उनके बच्चे ...
ताजा खबर: Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान ने दिवंगत पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.