तृप्ति के साथ रोमांस करना चाहते हैं कार्तिक, 'आशिकी 3' पर दिया अपडेट

ताजा खबर : एक्टर कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. बड़े पर्दे पर उनकी हर फिल्म जरुर हिट साबित होती हैं. वहीं इस समय वह फिल्म चंदू चैम्पियन के लिए बीजी हैं.

New Update
तृप्ति डिमरी.png

ताजा खबर : एक्टर कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में फेमस अभिनेताओं में से एक हैं. बड़े पर्दे पर उनकी हर फिल्म जरुर हिट साबित होती हैं. वहीं इस समय वह फिल्म चंदू चैम्पियन के लिए बीजी हैं. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के अलावा कार्तिक फिल्म आशिकी 3  के लिए भी चर्चा में बने हुए हैं. वहीं फिल्म में तृप्ति डिमरी के भी कास्ट किए जाने की खबरें रही जिसके बारे में उन्होंने बात की.

 काम की किया तारीफ़

नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी को मिला बड़ा मौका, कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3'  में करेंगी रोमांस - animal actress tripti dimri set to romance kartik aaryan  in aashiqui 3 directed by

हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने उनकी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन के बारे में बात की. साथ ही फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. इसके अलावा उनसे तृप्ति डिमरी के बारे में भी पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा "उन्होंने एनिमल में काफी अच्छा अभिनय किया था, जिस कारण उन्हें नेशनल क्रश का भी टैग दिया गया है. मैंने उन्हें बुलबुल में भी देखा है. वे हर तरह के किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाती हैं. मुझे लगता है कि हम एक ऑन-स्क्रीन जोड़ी बना सकते हैं."

 बताया फ्रेश जोड़ी

It's OFFICIAL! Triptii Dimri to romance Kartik Aaryan in Aashiqui 3 – India  TV

कार्तिक आर्यन से जब फिल्म आशिकी 3 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर तृप्ति डिमरी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा  "वे अच्छी अदाकारा हैं. अगर हम दोनों साथ में काम करते हैं तो यह फ्रेश जोड़ी होने के साथ-साथ अच्छी जोड़ी भी साबित होगी. हालांकि, फिल्म की कास्टिंग और बाकी चीजों को लेकर अनुराग सर को निर्णय लेने दें, और हम सर्वश्रेष्ठ की आशा कर सकते हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी."

वर्क फ्रंट

Tripti Dimri अब कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी 'आशिकी'? Tripti Dimri paired  with Kartik Aryan in Aashiqui 3? Animal made her a big star -Hindi Filmibeat

बता दें कुछ समय पहले तृप्ति डिमरी से भी फिल्म आशिकी 3 का हिस्सा होने के बारे में पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह तो इस तरह की फिल्मों का इंतज़ार कर रही हैं. कार्तिक के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो जल्द ही वह  'चंदू चैंपियन' में नज़र आयेंगे. इसके अलावा वह फिल्म भूल भुलैया 3 में काम करेंगे.

Aashiqui 3, kartik aaryan, tripti dimri, actress, casting, chandu champion

READ MORE:

आखिर क्यों आती है ऋतिक रोशन को शर्म

धर्मेन्द्र की इस हरकत पर उनकी मां ने नौकर से गाली देने को कहा था 

फिल्म 'फाइटर' में परफेक्ट बॉडी शॉट के लिए ये नशा करते थे ऋतिक रोशन 

एक्टिंग और डायलॉग में फिसड्डी थे जैकी श्रॉफ, सुभाष घई ने किया खुलासा

Latest Stories