Advertisment

Shahid Kapoor की ‘O Romeo’ का फर्स्ट लुक रिलीज, खूंखार अवतार ने मचाया तहलका

ताजा खबर: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है और आते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया है.

New Update
o romeo first look
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor new movie)की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ (Shahid Kapoor O Romeo)का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है और आते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया है. इस पहले पोस्टर में शाहिद का ऐसा खतरनाक और इंटेंस अवतार देखने को मिला है, जिसे देखकर फैंस हैरान भी हैं और एक्साइटेड भी. लाल रंग के बैकग्राउंड में शाहिद का चेहरा खून से सना हुआ है और वह जोश में चीखते नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक साफ इशारा करता है कि इस बार दर्शकों को कुछ बेहद अलग और दमदार देखने को मिलने वाला है.

Advertisment

पोस्टर देखकर एक बार फिर लोगों को शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की सुपरहिट जोड़ी की याद आ गई है. फैंस का मानना है कि यह फिल्म भी ‘कमीने’ और ‘हैदर’ की तरह अलग सोच और दमदार कहानी के साथ आएगी. मेकर्स ने फर्स्ट लुक के साथ यह भी ऐलान कर दिया है कि फिल्म की पहली झलक यानी टीज़र कल रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.

Read More: ‘टॉक्सिक’ का धमाकेदार टीज़र देख राम गोपाल वर्मा ने की निर्देशक गीतू मोहनदास की जमकर तारीफ

शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी फिल्म (O Romeo first look)

 ‘ओ रोमियो’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj Shahid Kapoor) कर रहे हैं, जिनके साथ शाहिद कपूर की यह चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी फिल्में साथ में की हैं. इनमें से ‘कमीने’ और ‘हैदर’ को न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इन फिल्मों की जमकर तारीफ की थी.

विशाल भारद्वाज हमेशा शाहिद (O Romeo teaser)को एक नए और अनोखे अंदाज में पेश करते आए हैं. चाहे वह ‘कमीने’ का बागी किरदार हो या ‘हैदर’ का दर्द भरा और विद्रोही रूप, हर बार शाहिद ने अपने अभिनय से लोगों को चौंकाया है. अब ‘ओ रोमियो’ में भी शाहिद का यह खूंखार लुक देखकर साफ लगता है कि विशाल एक बार फिर उन्हें बिल्कुल अलग अवतार में दिखाने वाले हैं.

Read More: यश की तारीफ में ‘टॉक्सिक’ डायरेक्टर ने कही ये बात

दमदार स्टारकास्ट से सजी है ‘ओ रोमियो’ (O Romeo film poster)

इस फिल्म को बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिससे फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ‘ओ रोमियो’ में सिर्फ शाहिद कपूर ही नहीं, बल्कि कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में नाना पाटेकर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अरुणा ईरानी और फरीदा जलाल (Nana Patekar, Tripti Dimri, Avinash Tiwari, Vikrant Massey, Tamannaah Bhatia, Disha Patani, Aruna Irani and Farida Jalal)जैसे नाम शामिल हैं.

इतनी बड़ी और दमदार स्टारकास्ट के चलते फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. हालांकि अभी तक फिल्म की कहानी को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शाहिद के लुक और विशाल भारद्वाज की स्टाइल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में सस्पेंस, इमोशन और थ्रिल का जबरदस्त तड़का होगा.

Read More: फरहान अख्तर — अभिनय, निर्देशन और संगीत का परफेक्ट मेल

13 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज (O Romeo Release date )

फिल्म की रिलीज डेट भी अब सामने आ चुकी है. ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फैंस अब बेसब्री से टीज़र का इंतजार कर रहे हैं, जिससे फिल्म की कहानी और शाहिद के किरदार की झलक मिल सके.

FAQ

Q1. शाहिद कपूर की नई फिल्म का नाम क्या है?

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म का नाम ‘ओ रोमियो’ है.

Q2. ‘ओ रोमियो’ का फर्स्ट लुक कब जारी हुआ?

फिल्म का फर्स्ट लुक आज जारी किया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर ली है.

Q3. फर्स्ट लुक में शाहिद कपूर किस अंदाज में नजर आ रहे हैं?

फर्स्ट लुक में शाहिद कपूर बेहद खूंखार और इंटेंस अवतार में दिखाई दे रहे हैं, जहां उनका चेहरा खून से सना हुआ है और वह जोश में चीखते नजर आते हैं.

Q4. ‘ओ रोमियो’ का निर्देशन किसने किया है?

इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज ने किया है.

Q5. क्या यह शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की पहली फिल्म है?

नहीं, यह दोनों की साथ में चौथी फिल्म है. इससे पहले वे ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ में साथ काम कर चुके हैं.

Read More: बॉलीवुड की पावरफुल वुमन फराह खान: जिन्होंने हर स्टेज पर कमाल किया

 Shahid Kapoor | shahid kapoor news | shahid kapoor upcoming films | shahid kapoor upcoming movie | Shahid Kapoor updates 

Advertisment
Latest Stories