Advertisment

Salman Khan Birthday: कैटरीना कैफ ने सलमान खान को दी जन्मदिन की बधाई

ताजा खबर: Salman Khan Birthday: सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैटरीना कैफ ने ‘सुपर ह्यूमन’ सलमान खान को उनके 60वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

New Update
Salman Khan Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन (Salman Khan Birthday) बेहद खास और दिल छू लेने वाले अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसी बीच कैटरीना कैफ  (Katrina Kaif) ने भी ‘सुपर ह्यूमन’ सलमान खान को उनके 60वें जन्मदिन पर बेहद प्यार भरी और खास शुभकामनाएं दीं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

Advertisment

Salman Khan: पर्सनैलिटी राइट्स के लिए सलमान खान पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

कैटरीना कैफ ने सलमान को दी बधाई (Katrina Kaif congratulates Salman Khan)

Katrina Kaifआपको बता दें कि, कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन पर सलमान खान की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा, "टाइगर टाइगर टाइगर....सुपर ह्यूमन जो आप हैं, उसे 60वें जन्मदिन की शुभकामनाएं...हर दिन प्यार और रोशनी से भरा हो".

कई फिल्मों में सलमान और कैटरीना ने किया साथ में काम

salman khan katrina kaif

आपको बता दें कैटरीना कैफ और सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया. पिछले कुछ सालों में कैटरीना और सलमान ने कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है जैसे "मैंने प्यार क्यों किया?" (2005), "पार्टनर" (2007), "युवराज" (2008), "हैलो" (2008), "एक था टाइगर" (2012), "टाइगर ज़िंदा है" (2017), "भारत" (2019) और "टाइगर 3" (2023).

Border 2: अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' को लेकर शेयर किए अपने विचार

सलमान खान ने पैपराजी संग काटा केक (Salman celebrates birthday with paparazzi)

आपको बता दें सलमान खान ने अपने फार्महाउस के बाहर मौजूद मीडिया और फैंस के साथ मिलकर केक काटा, सभी को केक खिलाया और कैमरों के सामने जमकर पोज दिए. इस मौके पर उनके भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान और भतीजों के साथ नजर आए. सामने आए एक वीडियो में सलमान मीडिया के एक सदस्य को प्यार से गले लगाते और उसके माथे पर किस करते दिखाई दिए. पैपराजी से बातचीत के दौरान सलमान हंसते-मुस्कुराते और बेहद खुशमिजाज अंदाज में नजर आए, जिससे वहां मौजूद माहौल और भी खास बन गया.

Dhrishyam 3: दृश्यम 3 से Akshaye Khanna के बाहर होने पर प्रोड्यूसर ने दिया बयान

सलमान खान ने परिवार और दोस्तों संग मनाया जन्मदिन

salman khanसलमान खान ने इस बार अपना जन्मदिन पनवेल स्थित फार्महाउस पर बेहद निजी अंदाज़ में मनाने का फैसला किया और इस खास मौके को परिवार व करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. उनकी बर्थडे पार्टी में संगीता बिजलानी, रकुल प्रीत सिंह, मीका सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, आदित्य रॉय कपूर और जेनेलिया डिसूजा अपने बच्चों के साथ शामिल होते नजर आए. इस खुशियों भरे जश्न में सलमान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान की मौजूदगी ने इस मौके को और भी खास बना दिया.

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी की छवि से छेड़छाड़ पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

सलमान खान का वर्कफ्रंट 

Battle of Galwan

सलमान खान को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था, हालांकि यह फिल्म उम्मीदों के मुताबिक दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो पाई.इसके बाद उन्होंने आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक खास कैमियो किया. सलमान को हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को होस्ट करते हुए भी देखा गया. आने वाले समय में वह फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. कैटरीना कैफ ने सलमान खान को किस बात पर बधाई दी? (Why did Katrina Kaif congratulate Salman Khan?)

A1. कैटरीना कैफ ने सलमान खान को उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर बधाई दी.

Q2. कैटरीना कैफ ने सलमान खान के लिए क्या कहा? (What did Katrina Kaif say about Salman Khan?)

A2. कैटरीना ने सलमान को “सुपर ह्यूमन” बताते हुए उनके लिए प्यार और सम्मान जाहिर किया.

Q3. कैटरीना कैफ ने सलमान को किस माध्यम से विश किया? (How did Katrina Kaif wish Salman Khan?)

A3. कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Q4. सलमान खान का बर्थडे कब था? (. When did Salman Khan celebrate his birthday?)

A4. सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

Q5. कैटरीना और सलमान के रिश्ते को लेकर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did fans react to Katrina Kaif’s message?)

A5. फैंस ने कैटरीना के इस पोस्ट को खूब पसंद किया और दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ की.

Tags : salman khan birthday celebration | Salman Khan birthday celebs | Salman Khan Birthday Special

Advertisment
Latest Stories