/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/kbc-17-is-amitabh-bachchan-2025-07-18-11-55-36.jpg)
ताजा खबर: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित क्विज रियलिटी शो है, जिसे दशकों से दर्शकों का प्यार मिलता आ रहा है. इस शो के साथ एक नाम हमेशा जुड़ा रहा है – अमिताभ बच्चन. वह ना केवल इस शो के होस्ट हैं, बल्कि इसकी पहचान भी बन चुके हैं. अब जैसे ही KBC का 17वां सीजन 11 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, सोशल मीडिया पर एक और चर्चा तेज हो गई है—क्या बिग बी ‘KBC 17’ के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं?
क्या है इस फीस की हकीकत? (Amitabh bachchan kbc fees)
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन इस साल KBC के हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये ले रहे हैं. हालांकि, TV9 भारतवर्ष के सूत्रों के अनुसार यह दावा पूरी तरह सच नहीं है. पिछले साल KBC 16 के दौरान बिग बी ने प्रति एपिसोड लगभग 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. चूंकि वो एक दिन में दो एपिसोड शूट करते हैं, इसलिए उनकी एक दिन की कमाई 5 करोड़ रुपये थी.
इस साल, यानी KBC 17 के लिए सूत्रों की मानें तो अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस थोड़ी बढ़ाई है. अब वे प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये ले रहे हैं. यानी एक दिन की दो एपिसोड की शूटिंग के लिए उनकी फीस बढ़कर 6 करोड़ रुपये हो गई है.
हर हफ्ते की कमाई? (Big B salary)
KBC की शूटिंग हफ्ते में तीन दिन होती है, यानी हर हफ्ते कुल 6 एपिसोड शूट होते हैं. इस हिसाब से यदि अमिताभ बच्चन की एक दिन की फीस 6 करोड़ रुपये है, तो वह हर हफ्ते 18 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. महीने में यह रकम 70 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है. हालांकि, अभी तक सोनी टीवी या खुद अमिताभ बच्चन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
टीआरपी भले घटी, लेकिन अमिताभ की चमक बरकरार (KBC TRP)
पिछले सीजन में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीआरपी थोड़ी कम रही थी, जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद शो को बंद किया जा सकता है या फिर अमिताभ बच्चन इससे दूरी बना लेंगे. लेकिन इन अटकलों को खारिज करते हुए बिग बी ने खुद KBC 17 के प्रोमो में वापसी की घोषणा की और दिखा दिया कि वो अब भी इस शो की जान हैं.
KBC और अमिताभ का अटूट रिश्ता (Amitabh Bachchan In KBC)
2000 में जब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन ने इस शो को एक अलग ही पहचान दी है. उनकी दमदार आवाज, तजुर्बा और होस्टिंग स्टाइल ने इसे भारत के घर-घर में लोकप्रिय बना दिया है. हर साल करोड़ों दर्शक सिर्फ उन्हें देखने के लिए इस शो का इंतजार करते हैं.
Amitabh Bachchan KBC fees, KBC Season 17, Amitabh Bachchan TRP, KBC comeback, Big B salary|kbc 17 latest update | amitabh bachchan news | Entertainment News
Read More
Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में क्यों नहीं दिखेंगी Zareen Khan? एक्ट्रेस ने बताई असली वजह